सुनील गावस्कर को भारतीय वर्ल्ड कप टीम में टी नटराजन के नाम का था इंतजार, जानिए स्क्वॉड को लेकर क्या बोले
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भारतीय टी20 विश्व कप स्क्वॉड में तेज गेंदबाज टी नटराजन को देखना चाहते थे, हालांकि वर्ल्ड कप टीम में अनुभवी गेंदबाजों का नाम देखकर वह खुश हैं।
भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि तेज गेंदबाज टी नटराजन को आगामी टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड में जगह मिलनी चाहिए थी। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नटराजन ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने सात मैच में 13 विकेट चटकाए हैं। नटराजन शुरुआती ओवरों और डेथ ओवर्स के काफी खतरना गेंदबाज माने जाते हैं और काफी किफायती भी रहते हैं, ऐसे में वह टीम के काफी काम आ सकते थे।
सुनील गावस्कर ने इंडिया टूडे से बातचीत में कहा, ''मैं टी नटराजन के बारे में सोच रहा था, बाएं हाथ का तेज गेंदबाज। वह काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। इसलिए, मैंने सोचा कि वह टीम में हो सकता है। लेकिन ठीक है। मुझे लगता है तेज गेंदबाज, जो टीम में हैं, सब अनुभवी हैं। इसलिए कोई दिक्कत की बात नहीं है।''
उन्होंने आगे कहा, ''हां, चौथे तेज गेंदबाज के रूप में हार्दिक पांड्या वहां मौजूद हैं। इसलिए शायद चयनकर्ता चार स्पिनर के साथ गए होंगे। वेस्टइंडीज की पिचों पर स्पिनरों को तेज गेंदबाजों की तुलना में ज्यादा मदद मिलेगी। जैसा हमने आईपीएल में देखा है, जितनी गेंद धीमी होगी उतना ही बल्लेबाजों को शॉट लगाने में दिक्कत होगी और यही वजह है कि वे एक एक्सट्रा स्पिनर के साथ गए हैं।''
T-20 विश्वकप का मिल गया टिकट, IPL में बिखेर रहे चमक? भारतीय क्रिकेट टीम के सितारों का क्या हाल
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।