विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक क्यों दे देना चाहिए? सुनील गावस्कर ने बताया कारण
विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत सीनियर खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट से पूरी तरह ब्रेक दे देना चाहिए, क्योंकि आने वाले समय में वर्ल्ड कप खेला जाएगा। ये कारण पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बताया है।
WTC Final के बाद टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों पर गाज गिरी। एक बल्लेबाज और एक गेंदबाज को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से मोहम्मद शमी को आराम दिया गया। हालांकि, पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को पूरी तरह टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक दे देना चाहिए। इसके पीछे का कारण भी उन्होंने बताया।
सुनील गावस्कर वेस्टइंडीज के दौरे के लिए चुनी गई टीम के चयन से खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि वेस्टइंडीज दौरा चयनकर्ताओं के लिए युवा क्रिकेटरों को देखने और डब्ल्यूटीसी के अगले चक्र को ध्यान में रखते हुए सीनियर क्रिकेटरों को ब्रेक देने का आदर्श अवसर था। गावस्कर का मानना है कि सीनियर खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप पर फोकस करने के लिए आराम दिया जाता और नई खिलाड़ियों को चुना जाता।
उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए कहा, "क्रिकेटरों की अगली कतार को देखने और परखने का बहुत अच्छा मौका था, क्योंकि अगर कोई दौरा है जहां आप कुछ प्रयोग कर सकते हैं तो वह वेस्टइंडीज दौरा था। वे अब पहले जैसी टीम नहीं हैं। इसलिए, युवा खिलाड़ियों को मौका देना सही होता।" भारत के पूर्व कप्तान ने विशेष रूप से किसी क्रिकेटर का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर था।
ये दोनों खिलाड़ी पिछले कई महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और हर कोई जानता है कि वनडे विश्व कप के लिए ये खिलाड़ी कितने अहम हैं। गावस्कर ने कहा, "WTC चला गया, हम वहां चूक गए, लेकिन अगली बड़ी चीज वनडे विश्व कप है। मैं चाहूंगा कि बड़े खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट से पूरी तरह छुट्टी दे दी जाए। केवल 50-ओवर प्रारूप को देखें और शायद टी20 को भी, क्योंकि यह संक्षिप्त संस्करण है। मैं चाहता हूं कि वे सफेद गेंद वाले क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करें।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।