Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunil Gavaskar angry at giving credit for Andre Russell performance Will you blame Gautam Gambhir IPL 2024

आंद्रे रसेल की परफॉर्मेंस का क्रेडिट गौतम गंभीर को देने पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- क्या आप उन्हें दोषी...

गावस्कर ने कहा, "उसने (आंद्रे रसेल) अच्छी बल्लेबाजी की और इसका वहां किसी के आने से कोई लेना-देना नहीं है। अगर वह अगली कुछ पारियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता तो क्या आप गौतम गंभीर को दोषी ठहराएंगे?"

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 24 March 2024 01:48 PM
share Share
Follow Us on

आंद्रे रसेल के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का आगाज जीत के साथ किया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में रसेल की 64 रनों की तूफानी पारी के दम पर केकेआर ने 208 रन बोर्ड पर लगाए, इसके बाद एसआरएच को उन्होंने 204 रनों पर रोकर मैच 4 रनों से अपने नाम किया। रसेल ने बैटिंग के बाद गेंदबाजी में भी दमखम दिखाया और 2 ओवर में 25 रन खर्च कर अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद के रूप में दो विकेट चटकाए। उन्हें इसी हरफनमौला प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। रसेल के इस मैच विनिंग प्रदर्शन का क्रेडिट हर कोई गौतम गंभीर को देने लगा जिनकी बतौर मेंटोर केकेआर की टीम में वापसी हुई है। हालांकि पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर इस बात से सहमत नहीं दिखे।

स्टार स्पोट्स पर एक शो के दौरान जब एंकर ने कहा कि गौतम गंभीर की एंट्री का आंद्रे रसेल की पारी पर कुछ असर पड़ा है, उनके बल्ले से पिछले सीजन एक भी अर्धशतक नहीं निकला था।

जब गंभीर को रसेल के परफॉर्मेंस का क्रेडिट दिया जाने लगा तो गावस्कर भड़क गए। उन्होंने कहा, "हमें ज्यादा आगे नहीं बढ़ना चाहिए। उसने (आंद्रे रसेल) अच्छी बल्लेबाजी की और इसका वहां (टीम में) किसी के आने से कोई लेना-देना नहीं है। अगर वह अगली कुछ पारियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता तो क्या आप गौतम गंभीर को दोषी ठहराएंगे? आइए इसे थोड़ा आसान बनाएं।"

लिटिल मास्टर ने आगे कहा, "जब आप भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी को देखते हैं, जो प्रैक्टिस करते हुए तो शानदार यॉर्कर फेंगता है, मगर वह मैच में लेग साइड पर आंद्रे रसेल के आर्क में गेंद फेंक रहा था...जब आंद्रे रसेल जैसा खिलाड़ी प्रहार करता है तो उसे रोक पाना मुश्किल होता है।"

आईपीएल 2023 में आंद्रे रसेल का बल्ला खामोश रहा था, उन्होंने 14 मैचों में मात्र 222 रन बनाए थे जिसके बाद यह सवाल उठने लगे थे कि क्या केकेआर को उन्हें रिटेन करना चाहिए? हालांकि इस सीजन उन्होंने पहले मैच ही में अपनी काबिलियत एक बार फिर पूरी दुनिया को दिखाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें