Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Strange ICC Test rankings Kane Williamson became No 1 batsman Steve Smith On 2nd Position Joe Root and Babar Azam slip

ICC टेस्ट रैंकिंग में अटपटी उथलपुथल, केन विलियमसन बने No. 1 बल्लेबाज, स्टीव स्मिथ को फायदा, जो रूट और बाबर आजम फिसले

आईसीसी टेस्ट बैटर्स की ताजा जारी रैंकिंग में अटपटी उथलपुथल देखने को मिली है। क्रिकेट से दूर चल रहे केन विलियमसन नंबर-1 टेस्ट बैटर बन गए हैं, जबकि जो रूट पांचवें पायदान पर फिसल गए हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 5 July 2023 04:12 PM
share Share

आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में बहुत ही अलग तरह की उथलपुथल देखने को मिली है। जो रूट पहले पायदान से फिसलकर सीधा पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि क्रिकेट से दूर चल रहे न्यूजीलैंड के केन विलियमसन पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को रैंकिंग में फायदा मिला है और वह चार पायदान की छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। केन के 883 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं, जबकि स्मिथ के 882 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। स्मिथ के पास एशेज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बनने का मौका होगा। स्मिथ का यह 100वां टेस्ट मैच होगा और अगर वह नंबर-1 टेस्ट बैटर का ताज हासिल कर लेते हैं, तो यह टेस्ट मैच उनके लिए और भी ज्यादा खास हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। जबकि ट्रैविस हेड भी चौथे पायदान पर ही विराजमान हैं।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह टॉप-5 से बाहर होकर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। सातवें नंबर पर उस्मान ख्वाजा हैं, जबकि आठवें नंबर पर डेरेल मिचेल हैं। नौवें नंबर पर दिमुथ करुणारत्ने जबकि 10वें पायदान पर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बने हुए हैं। वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा 12वें जबकि विराट कोहली 14वें पायदान पर बने हुए हैं।

इन दोनों के पास 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी रैंकिंग सुधारने का मौका होगा। स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स में शतक लगाया था और इसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला है। स्मिथ ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 110 जबकि दूसरी पारी में 34 रन बनाए थे। स्टीव स्मिथ मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।

ये भी पढ़ें:2021 से अब तक किसके नाम सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक, विराट कोहली, रोहित शर्मा टॉप-10 से आउट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें