Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़steve smith set to play 100th test against england in ongoing ashes series have score most runs after 99 test

हेडिंग्ले में स्टीव स्मिथ रचेंगे इतिहास, दिग्गजों को पीछे छोड़ा, 99 टेस्ट मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। वह 99 टेस्ट मैच खेलने के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 July 2023 03:10 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज सीरीज के तीसरे मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेडिंग्ले में पांच मैचों की एशेज सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। इस मैच में उतरते ही स्टीव स्मिथ उन दिग्गज बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेले हों। वहीं 99 मैचों के बाद स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। स्मिथ का करियर अन्य खिलाड़ियों के जैसा नहीं रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत लेग स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ 2010 में लॉर्ड्स में की थी। उन्होंने अपना पहला शतक तीन साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में लगाया था। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो और शतक लगाया। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2014 में डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल और वर्नोन फिलेंडर जैसे खतरनाक गेंदबाजों के खिलाफ करियर का चौथा शतक जड़कर स्टीव स्मिथ को अपनी काबिलियत पर यकीन हो गया था। 

इसके बाद स्टीव स्मिथ ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 32 टेस्ट शतक लगा चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्टीव वॉ के बराबर और रिकी पोंटिंग से सिर्फ कुछ शतक दूर है। स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान शतक जड़ा था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला। वह स्टीव स्मिथ अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाना चाहेंगे और एक बार फिर टीम उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रही होगी। 

अजीत अगरकर ही क्यों बने भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर? जानिए बड़ी वजह

स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में 175 पारियों में 59.55 के औसत से 9113 रन बनाए हैं और वह 99 टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ब्रायन लारा हैं, जिन्होंने 174 पारियों में 8833 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर यूनिस खान है। उन्होंने 8594 रन बनाए हैं। श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 166 पारियों में 8572 रन बनाए हैं। भारत के दिग्गज राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। उन्होंने 167 पारियों में 8492 रन बनाए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें