'बिलकुल बकवास बात है', कप्तान हरमनप्रीत कौर के इस कमेंट पर स्टार कंगारू प्लेयर ने जताई नाराजगी
ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शूट ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर निशाना साधा है। हरमनप्रीत ने सेमीफाइनल के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स की बॉडी लैंगवेज पर कमेंट किया था।
ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से शिकस्त दी। कंगारू टीम ने खिताबी हैट्रिक लगाई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का महिला टी20 वर्ल्ड कप का यह छठा खिताब है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर फाइनल में एंट्री की थी। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में 5 रन से मात मिली थी। जब तक कप्तान हरमनप्रीत कौर (34 गेंदों में 52) क्रीज पर थीं तब तक भारत की जीत की उम्मीदें बरकार थी लेकिन फिर मैच हाथ से फिसल गया। सेमीफाइनल के बाद हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स की बॉडी लैंगवेज पर कमेंट किया था। हरमनप्रीत ने कहा था कि कंगारू प्लेयर पर मैच के समय दबाव था और हावभाव से भी निराशा झलक रही थी।
ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन बनने के बाद उसकी स्टार तेज गेंदबाज मेगन शूट ने हरमनप्रीत के कमेंट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम घबराई हुई नहीं बल्कि शांत थी। शूट ने कहा, ''टीम इंडिया आगे चल रही थी और हम पीछे थे। हमारे आखिरी पांच ओवर बेहद अहम थे। उस समय दो विकेट हासिल करने के साथ-साथ हर तरह से दबाव बनाना महत्वपूर्ण था। फिर चाहे मैदान में हो, गेंद से हो या फिर बॉडी लैंग्वेज से। हरमन ने कहा कि हमारी बॉडी लैंगवेज डाउन हो गई थी। मैं उसे बिलकुल बकवास बात कहूंगी। हम सिर्फ शांत थे। हम घबराए नहीं। अगर मिसफील्ड होती या कैच छूट जाता है तो हम एक-दूसरे पर गुस्सा नहीं निकालते हैं।''
शूट ने इसके अलावा भारतीय टीम को एक सलाह भी दी। उन्होंने साथ ही हरमनप्रीत के उस रिएक्शन को भी गलत बताया, जो उन्होंने रनआउट होने के बाद दिया। मालूम हो कि हरमनप्रीत ने रनआउट होने के बाद पवेलियन लौटने के दौरान अपना बल्ला फेंक दिया था। शूट ने कहा, "शांत रहें। हरमन का आउट होने के बाद रिएक्शन गलत था। इससे उनके बाद आने वाली खिलाड़ी के लिए गलत मिसाल कायम हुई। मुझे पता है कि वह उसके बाद शांत हो गई थीं और उसने दीप्ति से बात की थी। लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था। उस स्थिति में संयम बरतना होता है। आपको इसपर ध्यान देना होता है। हम भी हारे हैं और हम ने बहुत जीत भी दर्ज की हैं। लेकिन हमने हार से काफी कुछ सीखा है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।