Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sri Lanka vs Pakistan Final Asia Cup 2022 PAK vs SL Probable Playing XI and Match Details

PAK vs SL: पाकिस्तान की प्लेइंग XI में होगी इन दो खिलाड़ियों की वापसी, श्रीलंका की टीम में होंगे ये बदलाव

बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले मुकाबले में शादाब और नसीम को आराम देकर हसन अली और कादिर को मौका दिया था, मगर फाइनल मुकाबले में वह इन दोनों खिलाड़ियों को वापस प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेंगे।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 11 Sep 2022 07:31 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज यानि कि 11 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। श्रीलंका की नजरें जहां 6ठीं बार खिताब उठाने पर होगी, वहीं पाकिस्तान तीसरी बार एशिया कप जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। फाइनल मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेला गया था जहां श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाई थी। दोनों ही टीमों ने उस मुकाबले में अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए थे, मगर आज फाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका अपने-अपने बेस्ट 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी। आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI-

बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले मुकाबले में शादाब खान और नसीम शाह को आराम देकर प्लेइंग इलेवन में हसन अली और उस्मान कादिर को मौका दिया था, मगर फाइनल मुकाबले में बाबर इन दोनों खिलाड़ियों को वापस प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेंगे। नसीम शाह और शादाब खान के लिए अभी तक यह टूर्नामेंट शानदार रहा है। फाइनल में भी इन दोनों खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

वहीं बात श्रीलंका की करें तो टूर्नामेंट का आगाज तो इस टीम का अच्छा नहीं रहा था। अफगानिस्तान ने पहले ही मैच में 105 रनों पर इस टीम को ढेर कर 8 विकेट से मैच जीता था, मगर इसके बाद श्रीलंका ने जोरदार वापसी करते हुए अगले 4 मैच जीतकर हर किसी को चौंका दिया है। श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट में अपनी प्लेइंग इलेवन में सबसे कम बदलाव किए हैं। फाइनल मुकाबले में वह उसी टीम के साथ उतरना चाहेगी जिन 11 खिलाड़ियों के साथ वह भारत के खिलाफ खेले थे।

पाकिस्तान संभावित प्लेइंग XI- मोहम्मद रिजवान (wk), बाबर आजम (c), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन

श्रीलंका संभावित प्लेइंग XI- पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (wk), चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (c), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें