SL vs PAK Asia Cup 2022 Highlights : 'मिनी फाइनल' में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, निसांका ने बनाए नाबाद 55 रन
श्रीलंका ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के अंतिम मैच में शुक्रवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया। श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने नाबाद 55 रन बनाए।
Sri Lanka vs Pakistan asia cup 2022 match : श्रीलंका ने पाकिस्तान को सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को श्रीलंका ने सिर्फ 121 रन पर समेट दिया था। इसके जवाब में श्रीलंका ने 18 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 124 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया। पाकिस्तान ने 122 रनों लक्ष्य को डिफेंड करते हुए दूसरी पारी की शानदार शुरुआत की और पहले दो ओवर में दो विकेट लिए। मोहम्मद हसनैन ने कुशल मेंडिस को, जबकि हारिस रऊफ ने दनुष्का गुनतिलक को शून्य रन पर पवेलियन लौटाया। धनन्जय डी सिल्वा (09) का विकेट गिरने के बाद क्रीज़ पर आए भानुका राजपक्षे ने 19 गेंदों पर दो छक्कों की बदौलत 24 रन बनाकर सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका के साथ 51 रन की साझेदारी की और मैच को श्रीलंका की झोली में डाल दिया।
इसके अलावा कप्तान दसुन शनाका ने 16 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रन की बनाए। हसरंगा ने तीन गेंदों पर 10 रन बनाये और चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान और श्रीलंका दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले फाइनल के लिए रविवार को एक बार फिर आमने-सामने होंगी।
इससे पहले श्रीलंका ने वानिंदू हसरंगा (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान को एशिया कप 2022 में शुक्रवार को 121 रन पर ऑलआउट किया। हसरंगा ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाकर चार ओवर में सिर्फ 21 रन दिए और कप्तान बाबर आजम सहित तीन बल्लेबाजों को आउट किया। महीष तीक्षणा ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए जबकि धनंजय डी सिल्वा और चमिका को करुणारत्ने को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण कर रहे प्रमोद मदुशंका ने मोहम्मद रिज़वान सहित दो बल्लेबाजों को आउट किया, हालांकि वह 2.1 ओवर में 21 रन देकर थोड़े महंगे साबित हुए। पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट चौथे ओवर में रिजवान (14) के रूप में गंवाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे फखर जमान ने अपनी संघर्ष से भरी पारी में 18 गेंदों पर 13 रन बनाये और रनगति बढ़ाने के प्रयास में आउट हो गए। बाबर ने पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 30 रन बनाए, हालांकि उन्होंने इसके लिए 29 गेंदें खेलीं।
11वें ओवर में बाबर के आउट होने के बाद पाकिस्तान के विकेटों की झड़ी लग गई और उसने अगले नौ ओवरों में सात विकेट गंवाए। इस दौरान पाकिस्तान ने सिर्फ 53 रन जोड़े, जिसमें 26 रन का योगदान मोहम्मद नवाज़ ने दिया। नवाज ने 18 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की बदौलत 26 रन बनाकर अपनी टीम को 121 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
Sri Lanka vs Pakistan asia cup 2022 match Super Four live
10:46 PM: श्रीलंका ने वानिंदू हसरंगा (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद पथुम निसंका (55 नाबाद) के अर्द्धशतक की बदौलत पाकिस्तान को एशिया कप 2022 के सुपर-4 मैच में शुक्रवार को पांच विकेट से मात दी। दसुन शनाका की टीम ने पाकिस्तान को पहले 121 रन पर ऑलआउट किया, और फिर 122 रन के लक्ष्य को 17 ओवर में हासिल कर लिया।
10:42 PM:कप्तान दासुन शनाका बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठ हैं। उन्होंने 16 गेंद में 21 रन बनाए। मैच को जल्दी खत्म करने के प्रयास में उन्होंने हसनैन के ओवर में लगातार बड़े शॉट खेलना चाहा।
10:36 PM:श्रीलंका को जीत के लिए 23 गेंद में अब 9 रन चाहिए। निसांका 55 रन और कप्तान शनाका 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।
10:25 PM: सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 41 गेंदों में 50 रन पूरे किए।
10:15 PM: भानुका राजपक्षे 19 गेंद में 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। 12वें ओवर में कादिर के खिलाफ खराब शॉट खेलकर उन्होंने अपना विकेट गंवाया।
10:05 PM: श्रीलंका ने 11 ओवर में तीन विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं। जीत के लिए टीम को 43 रन चाहिए। निसांका 43 और राजपक्षे 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।
9:38 PM: श्रीलंका ने 29 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। धनंजय सिल्वा 12 गेंद में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
9:30 PM: श्रीलंका को दूसरे ओवर में दूसरा झटका लगा है। हैरिस राउफ ने दूसरे ओवर में गुणातिलका को आउट करके मैच में पहला विकेट झटका।
9:26 PM: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। हसनैन ने मेंडिस को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा।
9:18 PM: श्रीलंका ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के मैच में शुक्रवार को पाकिस्तान को 121 रन पर ढेर कर दिया। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा ने तीन जबकि महीश तीक्षणा और प्रमोद मदुसान ने दो-दो विकेट चटकाए।
9:10PM: 19वें ओवर में मोहम्मद नवाज रन आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने 18 गेंद में 26 रन बनाए।
9:05PM: तीक्षणा ने उस्मान कादिर को आउट करके पाकिस्तान को 8वां झटका दिया है। तीक्षणा का मैच में ये दूसरा विकेट है।
8:51PM: पाकिस्तान ने 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 95 रन बना लिए हैं। तीक्षणा ने हसन अली को कैच आउट करवाकर पवेलियन भेजा। हसन बिना खाता खोले आउट हुए।
8:42PM: हसरंगा ने 15वें ओवर में पाकिस्तान के दो विकेट झटक लिए हैं। उन्होंने ओवर की आखिरी दो गेंदों पर इफ्तिखार और आसिफ को क्लीन बोल्ड किया
8:27 PM: कप्तान बाबर आजम 29 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके लगाए। बाबर का एशिया कप 2022 में ये सर्वाधिक स्कोर है।
8:14 PM: पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां 18 गेंद में 13 रन बनाकर कैच आउट हुए। हसरंगा ने बाउंड्री के करीब उनका शानदार कैच पकड़ा। पाकिस्तान ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर 66 रन बना लिए हैं।
7:54 PM: पाकिस्तान को 28 के स्कोर पर पहला झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 14 गेंद में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
7:43PM: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई है। तीन ओवरों में टीम ने बिना विकेट गंवाए 25 रन बना लिए हैं।
7:22PM: श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी हैं। श्रीलंका ने दो बदलाव करते हुए चरित असलंका और असित फर्नांडो की जगह धनंजय डिसिल्वा और प्रमोद मधुसान को मौका दिया है। मधुसान पदार्पण कर रहे हैं। पाकिस्तान ने भी दो बदलाव करते हुए नसीम शाह और शादाब खान की जगह उस्मान कादिर और हसन अली को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
7:07PM: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, उस्मान कादिर, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, हसन अली
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (सी), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका
7:01PM: श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमें बदलाव के साथ उतरी हैं।
6:56 PM: ये मैच दोनों टीमों के लिए फाइनल से पहले अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन को परखने का मौका होगा। श्रीलंका और पाकिस्तान के लिए ये फाइनल से पहले प्रैक्टिस मैच है।
6:50 PM: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 21 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान पाकिस्तान ने 13 मैच जीते हैं, जबकि श्रीलंका को 8 मुकाबले में जीत मिली है। आखिरी बार 2019 में ये दोनों टीमें भिड़ी थी। श्रीलंका ने 3-0 से हराया था।
6:39 PM: अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच रहे शादाब खान ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से 15 मैचों में 22 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.90 रही है, जो टी20 क्रिकेट में काफी बढ़िया है।
6:30 PM: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका पर नजरें रहेंगी। उन्होंने जनवरी 2022 से 15 मैचों में 39.60 के औसत से 396 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 145 का रहा है।
दोनों टीमें की संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान- मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन
श्रीलंका- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।