PAK vs SL 2nd Test Day 4 Stumps: पहाड़ जैसा विशाल लक्ष्य, पाकिस्तान के लिए मैच बचाना हुआ मुश्किल
श्रीलंका से मिले 508 रनों के पहाड़ जैसा विशाल लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन एक विकेट पर 89 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए अभी 419 रन और बनाने हैं।
PAK vs SL 2nd Test Day 4 Stumps: धनंजय डीसिल्वा (109 ) और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (61) की बेहतरीन पारियों के दम पर श्रीलंका ने दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन बुधवार को पाकिस्तान के सामने 508 रनों का पहाड़ जैसा विशाल लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 89 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए अभी 419 रन और बनाने हैं जबकि उसके नौ विकेट शेष है। स्टंप घोषित होने से पहले 26 ओवर का खेल और बचा हुआ था, लेकिन खराब रोशनी के कारण खेल आगे संभव नहीं हो पाया और स्टंप की घोषणा कर दी गई।
स्टंप के समय इमाम उल हक 80 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 46 और कप्तान बाबर आजम 38 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की बदौलत 26 रन पर नाबाद थे। दोनों बबल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब 47 रनों की साझेदारी हो चुकी है। उनके अलावा अब्दुल्लाह शफीक ने 16 रन बनाए। उन्हें प्रभात जयसूर्या ने अपना शिकार बनाया।
इससे पहले, मेजबान श्रीलंका ने पांच विकेट पर 176 रन से आगे खेलते हुए आठ विकेट पर 360 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और पाकिस्तान के सामने 508 रनों का लक्ष्य रख दिया। श्रीलंका ने पहली पारी में 378 रन का स्कोर बनाया था और पाकिस्तान को उसकी पहली पारी में 231 रन पर समेटकर दूसरी पारी में 147 रनों की लीड ले ली थी। श्रीलंका के लिए उसकी दूसरी पारी में डीसिल्वा ने 171 गेंदों पर 16 चौके लगाए। वहीं, कप्तान करुणारत्ने 105 गेंदों पर तीन चौके लगाए। उनके अलावा 11वें नंबर के आर मेंडिस ने भी 45 रनों की नाबाद पारी खेली।
पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और मोहम्मद नवाज ने दो दो जबकि यासिर शाह, नौमान अली और अगा सलमान ने एक एक विकेट चटकाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।