Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sri Lanka announces 15-member squad for the ICC World Cup Qualifiers Matheesha Pathirana in the team

वर्ल्ड कप 2023 क्वॉलिफायर के लिए श्रीलंकाई स्क्वॉड का ऐलान, मथीशा पथिराना को मिला मौका

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए डायरेक्ट क्वॉलिफाई नहीं कर पाई है और उसे अब भारत की मेजबानी में होने वाले इस वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए क्वॉलिफायर टूर्नामेंट खेलना होगा।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 9 June 2023 03:37 PM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का खिताब चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने अपने नाम किया। सीएसके की ओर से इस सीजन में श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने दमदार प्रदर्शन किया था। पथिराना को बेबी मलिंगा के नाम से भी जाना जाता है। पथिराना को वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर खेलने के लिए श्रीलंकाई स्क्वॉड में जगह मिली है। श्रीलंका क्रिकेट को इस साल भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए क्वॉलिफायर टूर्नामेंट खेलना होगा। श्रीलंका और वेस्टइंडीज दोनों ही डायरेक्ट इस टूर्नामेंट में जगह नहीं बना पाई हैं। वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर के लिए श्रीलंका ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। श्रीलंका की कप्तानी दसुन शनाका के हाथ में ही है। वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर 18 जून से 9 जुलाई के बीच खेला जाना है।

इसे भी पढ़ेंः गांगुली ने उठाया रोहित और द्रविड़ के इस फैसले पर सवाल, कौन कहता है...

वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय स्क्वॉड- दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, चरिथ असालंका, धनंजय डि सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, वनिंदु हररंगा, चमिका करुणारत्ने, दुषमंथा चमीरा, कसुन रजीथा, लहिरु कुमारा, महीष तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, दुशन हेमंता।

वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर जिम्बाब्वे में खेला जाना है। वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में 10 टीमें हिस्सा लेंगी और टॉप-2 टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई करेंगी। नेपाल, नीदरलैंड, अमेरिका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान, श्रीलंका, स्कॉटलैंड और यूएई की टीमें वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में हिस्सा लेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें