Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़SRH vs RR Rajasthan Royals spinner Yuzvendra Chahal registers unwanted record concedes most sixes in IPL history

युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज अनचाहा रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बने

राजस्थान के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। आईपीएल में उनके खिलाफ कुल 223 छक्के लगे हैं। इससे पहले पीयूष चावला के नाम ये रिकॉर्ड था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 May 2024 06:46 PM
share Share

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला गया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 175 रन बनाए हैं। राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान ने 3-3 विकेट लिए। संदीप शर्मा ने दो विकेट झटके। हालांकि स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और अश्विन खाली हाथ लौटे। हैदराबाद की पारी के दौरान युजवेंद्र चहल के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। 

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल लीग में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। युजवेंद्र चहल के खिलाफ आईपीएल में कुल 223 छक्के लगे हैं। इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड पीयूष चावला के नाम था, उनके खिलाफ 222 छक्के लगे हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रविंद्र जडेजा हैं। उन्होंने आईपीएल में 207 छक्के खाए हैं। अश्विन ने 203, अमित मिश्रा ने 184 और सुनील नरेन के खिलाफ 166 छक्के लगे हैं। 

युजवेंद्र चहल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 4 ओवर में बिना विकेट लिए 34 रन खर्च किए। चहल के खिलाफ इस मैच में तीन छक्के लगे और ये छक्के हेनरिक क्लासेन ने लगाए। क्लासेन ने चहल के खिलाफ आईपीएल में 26 गेंद में 53 रन बनाए हैं।

आईपीएल में इन गेंदबाजों के खिलाफ लगे सबसे ज्यादा छक्के (गेंदें) 
223 - युजवेंद्र चहल (3521)*
222 - पीयूष चावला (3850)
207 - रविन्द्र जड़ेजा (3829)
203 - रविचंद्रन अश्विन (4524)*
184 - अमित मिश्रा (3371)
166 - सुनील नरेन (4051)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें