SRH vs RR : युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में लुटाए 62 रन, सबसे महंगा स्पेल डालने वाले स्पिनरों के क्लब में हुई एंट्री
राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने करियर में पांचवीं बार आईपीएल पारी में 50 से अधिक रन दिए हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 62 रन लुटाए और उन्हें विकेट नहीं मिला।
राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का सबसे महंगा स्पेल डाला है। युजवेंद्र चहल की फॉर्म राजस्थान रॉयल्स के लिए चिंता का विषय हो गई है। क्योंकि पिछले 4 आईपीएल मैच में चहल ने 205 रन लुटाते हुए सिर्फ दो विकेट चटकाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 62 रन दिए।
आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगा स्पेल डालने वाले युजवेंद्र चहल दूसरे स्पिनर बन गए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले ओवर में सिर्फ सात रन दिए थे। दूसरे ओवर में उन्होंने 18 रन लुटाए। पारी के 13वें ओवर में उन्होंने 21 रन दिए। आखिरी ओवर में उन्होंने 16 रन खर्च किए। हैदराबाद के खिलाफ वह विकेट लेने में असफल रहे।
IPL से पहले फाइनल हो गई थी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय कोर टीम, रोहित शर्मा ने बताई पूरी प्लानिंग
बतौर स्पिनर आईपीएल में सबसे महंगा स्पेल डालने का रिकॉर्ड मुजीब उर रहमान के नाम है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2019 में 66 रन दिए थे। तीसरे नंबर पर इमरान ताहिर है, उन्होंने 59 रन और कुलदीप यादव ने भी 59 रन खर्च किए हैं। चहल का आईपीएल में ये सबसे महंगा स्पेल है। इससे पहले उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जारी सीजन में 54 रन दिए थे और एक विकेट हासिल किया। चहल ने अपने करियर में पांचवीं बार आईपीएल पारी में 50 से अधिक रन दिए हैं।
मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 201 रन बनाए, इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।