पंजाब किंग्स ने एक ही सीजन में उतारे तीन कप्तान, शिखर धवन, सैम करन के बाद जितेश करेंगे कप्तानी
पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने अंतिम मुकाबले के लिए नए कप्तान का ऐलान किया है। जितेश टीम की कमान संभालेंगे। क्योंकि शिखर चोटिल हैं और सैम घर लौट गए हैं।
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जितेश शर्मा को आईपीएल 2024 के अपने आखिरी मैच में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। पंजाब ने शनिवार को ऐलान किया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में टीम की कप्तानी करेंगे। जितेश टीम के कार्यवाहक कप्तान सैम करन की जगह लेंगे, जोकि इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए वापस लौट गए हैं। जितेश शर्मा को आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले टीम का उपकप्तान बनाया गया था लेकिन शिखर धवन के चोटिल होने के बाद फ्रेंचाइजी ने सैम करन को कप्तानी सौंप दी। इसके बावजूद टीम का प्रदर्शन खराब रहा।
जितेश शर्मा के लिए भी जारी सीजन अच्छा नहीं रहा। टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टी20 टीम में जितेश शर्मा के नाम की चर्चा थी लेकिन वह जगह नहीं बना सके। आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की टीम तीसरा कप्तान उतारेगी। इससे पहले शिखर धवन और सैम करन ने कुछ मैचों में टीम की कप्तानी की है। शिखर धवन के चोटिल होने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि जितेश टीम के नए कप्तान होंगे। लेकिन पंजाब ने सैम करन को बनाया। पीबीकेएस के क्रिकेट विकास प्रमुख संजय बांगर ने कहा कि जितेश को कभी भी आधिकारिक तौर पर टीम का उप कप्तान नहीं बनाया गया था।
जितेश शर्मा सीजन की शुरुआत में ट्रॉफी के साथ फोटोशूट में शिखर धवन की जगह आए थे, जिसके बाद ये कयास लगाए गए थे कि धवन की गैरमौजूदगी में वह टीम की कमान संभालेंगे। हालांकि राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में जब सैम करन कप्तानी के लिए उतरे तो कई लोग चौंक गए। हालांकि संजय ने मैच के बाद कहा कि जितेश को आधिकारिक तौर पर टीम का उप कप्तान नहीं बनाया गया था।
टी20 विश्व कप से पहले विराट कोहली का नया लुक आया सामने, हेयरस्टाइल किया चेंज, देखिए वीडियो
पंजाब किंग्स की टीम एक बार फिर लीग स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच रविवार (19 मई) को ये मुकाबला हैदराबाद के राजी गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।