Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़SRH vs MI 2023 Virender Sehwag lashed out at Umran Malik said even after learning from Dale Steyn

SRH vs MI 2023: उमरान मलिक पर जमकर बरसे सहवाग, बोले- डेल स्टेन से सीखकर भी...

आईपीएल 2023 के 69वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया। उमरान मलिक ने महज तीन ओवरों में इस दौरान 41 रन खर्चे। मलिक को वीरेंद्र सहवाग ने खरी-खोटी सुनाई है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 22 May 2023 11:20 AM
share Share
Follow Us on

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की टीम आखिरी पायदान पर रही, इस सीजन का 69वां मैच एसआरएच और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को खेला गया। एसआरएच ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 200 रन बनाए, लेकिन मुंबई इंडियंस ने जवाब में 18 ओवर में ही दो विकेट गंवाकर 201 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में एसआरएच की ओर से उमरान मलिक की वापसी हुई थी, लेकिन उनकी जमकर कुटाई हुई। उमरान ने अपने कोटे के चार में से तीन ओवर फेंके और इस दौरान 41 रन खर्च डाले। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इसके बाद उमरान की जमकर क्लास लगाई है। सहवाग ने कहा कि डेल स्टेन के साथ इतने साल सीखने के बाद भी उमरान कुछ सीख नहीं पा रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इस सीजन में उमरान मलिक ने 14 में से महज आठ मैच खेले। पिछले मैच में कप्तान एडेन मार्करम से जब इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि क्यों उमरान प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं हैं।

इसके बाद सीजन के आखिरी लीग मैच में एसआरएच ने उमरान को प्लेइंग XI में शामिल किया। इस सीजन में उमरान की गेंदबाजी पर नजर डालें, तो उन्होंने 8 मैचों में 10.85 के इकॉनमी रेट से रन लुटाए और इस दौरान महज पांच विकेट चटकाए। सहवाग ने क्रिकबज पर कहा, 'आप मैच सिर्फ बल्लेबाजों को आउट करके जीत सकते हैं। मार्करम ने फाइन लेग, स्क्वॉयर लेग और डीप मिडविकेट पर फील्डर रखे थे और गेंदबाजों को बैक टू बैक लेंथ डिलीवर फेंकने को कहा था। लेकिन बल्लेबाजों ने कोई गलती नहीं की। एसआरएच ने चांस लिया, लेकिन बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे।'

सहवाग ने आगे कहा, 'गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। बात यह है कि आप रनों का प्रवाह नहीं रोक पाए। अगर यह कोई दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज होता, तो मैं मान सकता था कि उसको बहुत फुल गेंद नहीं फेंकनी थी। लेकिन उमरान मलिक... उसके साथ दिक्कत यह है कि वह लेंथ अपनी बदलता रहता है, अभी भी उसके पास अनुभव नहीं है, उसने भले ही डेल स्टेन के साथ काम किया है लेकिन उसे लेंथ का कोई आइडिया नहीं है। स्टेन से इतना सीखने के बावजूद वह लगातार वही गलतियां कर रहा है।'

ये भी पढ़ें:'किंग' विराट कोहली के शतक पर भारी पड़ी 'प्रिंस' शुभमन गिल की सेंचुरी, RCB vs GT मैच में बने बड़े रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें:RCB की हार से निराश फाफ डुप्लेसी का फूटा गुस्सा, कहा IPL में वही टीमें सफल होती है जिनके पास....

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें