SRH के कप्तान एडेन मार्करम ने बताया कारण, क्यों IPL 2023 से बाहर हुई हैदराबाद की टीम
SRH के कप्तान एडेन मार्करम ने उस कारण का खुलासा किया है, जिसके चलते टीम IPL 2023 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। हैदराबाद को सीजन की आठवीं हार गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मिली है।
आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली सनराइजर्स हैदराबाद दूसरी टीम बन गई है। दिल्ली कैपिटल्स के बाद हैदराबाद की टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते बंद हो गए हैं। इस तरह ये टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। हैदराबाद को सीजन की आठवीं हार गुजरात टाइटन्स के हाथों मिली, जहां उन्होंने मेजबानी में एसआरएच को 34 रन से हरा दिया। इसी हार और टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने पर कप्तान एडेन मार्करम ने बयान दिया है और बताया है कि इसके पीछे का कारण क्या रहा?
एसआरएच के कप्तान एडेन मार्करम ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बताया, "हम आधे रास्ते तक खेल में थे, लेकिन जब आप पावरप्ले में चार विकेट खो देते हैं तो यह मुश्किल हो जाता है। (जीटी की गेंदबाजी पर) ईमानदारी से कहूं तो हमारा दिन नहीं था। हमारे पास उच्च श्रेणी के गेंदबाज हैं जो गेंद को स्विंग करा सकते हैं। शुभमन की पारी अविश्वसनीय थी और उनका शतक भी ऐसा ही था। हम वहीं फंस गए और इसका श्रेय भुवनेश्वर को जाता है कि उन्होंने हमें दिखाया कि यह कैसे किया जाता है।"
ये भी पढ़ेंः ये हैं IPL में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज, गिल खास क्लब में शामिल
उन्होंने आगे बताया, "(क्लासेन पर) वह एक महान खिलाड़ी हैं और मैं उनके लिए बहुत खुश हूं, दुनिया उनकी क्लास और ताकत देख सकती है। हममें से बाकी लोगों ने उनकी मदद नहीं की है। जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया है उसके बाद उनके लिए हार की स्थिति में रहना कठिन है। (टीम के बाकी दो मैचों में) हमारे लिए खेलना बहुत गर्व की बात है। अगर हमें अनुमति मिली तो हम कुछ नए खिलाड़ियों को मौके देने की कोशिश करेंगे। टूर्नामेंट को अच्छी भावना के साथ खत्म करना अच्छा होगा, लेकिन दुर्भाग्य से हम इस साल टूर्नामेंट में काफी अच्छे नहीं रहे।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।