Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़sports roundup top 10 news sourav ganguly credits virender sehwag for ipl 2020 success suryakumar yadav virat kohli verbal fight

Sports Roundup: गांगुली ने सहवाग को दिया IPL 2020 की सफलता का क्रेडिट, कोहली से झड़प को लेकर सूर्यकुमार ने दिया रिएक्शन, पढ़ें खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

सौरव गांगुली ने वीरू को कुछ ऐसे दिया IPL 2020 की सफलता का क्रेडिट, लिखी यह खास बात आईपीएल 2020 ( IPL 2020) के सफल आयोजन में कई लोगों का हाथ रहा और टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद रवि शास्त्त्री...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 21 Nov 2020 05:00 PM
share Share
Follow Us on

आईपीएल 2020 ( IPL 2020) के सफल आयोजन में कई लोगों का हाथ रहा और टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद रवि शास्त्त्री समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने बीसीसीआई और अन्य लोगों की जमकर तारीफ भी की। कोरोना वायरस के चलते इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन यूएई में बायो सिक्योर बबल में खेला गया। मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल के खिताब पर पांचवीं बार कब्जा जमाया। आईपीएल के इस सीजन के दौरान पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का शो 'वीरू की बैठक' भी काफी चर्चा में रहा। सहवाग के इस शो की अब बीसीसीआई प्रेसिडेंट ने जमकर तारीफ की है। 

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2020 में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव ने कोहली से हुई मैदान पर जुबानी जंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली सूर्यकुमार के पास आकर कुछ बोलते दिखाई दिए थे। उस मैच में मुंबई के इस बल्लेबाज ने आतिशी पारी खेली थी और जीत को बैंगलोर के हाथों से छीन लिया था। सूर्यकुमार द्वारा की गई इस सीजन लाजवाब बल्लेबाजी की कई दिग्गज खिलाड़ियों ने जमकर तारीफ की थी और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उनको स्पिन का इस समय का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बता दिया था।

 

टीम इंडिया  के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने इंजरी पर खुद बड़ा अपडेट दिया है। रोहित ने बताया है कि उनके हेमस्ट्रिंग पूरी तरह से ठीक लग रही है और वह ऑस्ट्रेलिया में खेलने को तैयार हैं। रोहित को यह समस्या आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते वक्त हुई थी, जिसके चलते उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए किसी भी टीम में शामिल नहीं किया था। रोहित ने मुंबई को आईपीएल का पांचवां खिताब जीताने के बाद कहा था कि वह पूरी तरह से फिट हैं। रोहित के इस बयान के बाद चयनकर्ता काफी समय तक निशाने पर रहे थे और आखिरकार दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल कर लिया गया था। 

ऑस्ट्रेलिया के स्पिन ऑलराउंडर एश्टन एगर ने कहा कि हाल ही में शेफील्ड शील्ड मैचों के दौरान का अनुभव उन्हें भारत के खिलाफ अगली सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने में मदद करेगा। सत्ताईस साल के एगर पिछली गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर के दोनों फॉर्मेट में खेले थे लेकिन सितंबर में इंग्लैंड के दौरे पर वनडे टीम में जगह नहीं बना सके थे। अब वह शेफील्ड शील्ड के बाद पर्थ में दो हफ्ते के क्वारंटाइन को पूरा करने के पश्चात रविवार से लिमिटेड ओवर के साथी खिलाड़ियों के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं और उन्हें उम्मीद है कि पिछले कुछ हफ्तों का अनुभव उन्हें अगली सीरीज में मदद करेगा।

पूर्व श्रेणी क्रिकेटर रघुनाथ चंदोरकर ने शनिवार को अपने 100वां जन्मदिन मनाया और वह ऐसे करने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। चंदोरकर ने अपने करियर के दौरान महाराष्ट की तरफ से सात प्रथम श्रेणी मैच खेले 1950-51 के समय में बॉम्बे का प्रतिनिधित्व भी किया था। चंदोरकर एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे और अपने दमदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे।

आईपीएल 2020 ( IPL 2020) में मुंबई इंडियंस के लिए रनों का अंबार लगाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं मिल पाई थी। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सूर्यकुमार का चयन नहीं होने पर सवाल भी खड़े किए थे। सूर्यकुमार अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर आईपीएल के इस पूरे ही सीजन में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उनको स्पिन गेंदबाजी का इस समय का सबसे बढ़िया बल्लेबाज तक बताया। इसी बीच, सूर्यकुमार यादव ने बताया है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चयन ना होने के बाद उनको महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से एक खास मैसेज मिला था।

27 नवंबर से शुरू हो रहे भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दोनों ही टीमें अपनी रणनीतियां बनाने में जुटी हुईं हैं। सीरीज से पहले टीम के खिलाड़ी भी एक दूसरे के खिलाफ लगातार बयान बाजी कर रहे हैं। इस कड़ी में अब ऑस्ट्रेलिया के स्पिन ऑल-राउंडर एश्टन एगर ने बताया है कि उनको शेफील्ड शील्ड में खेलने से भारत के खिलाफ काफी फायदा होगा। एगर की सीमित ओवर की टीम में वापसी हुई है, उनको सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में जगह नहीं दी गई थी।

कहते हैं कि अगर आपके इरादे मजबूत हो और कुछ कर गुजरने की चाह हो, तो दुनिया की कोई ताकत आपको रोक नहीं सकती है। कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज एन जगदीशन ने। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन 5 मैच खेलने के साथ ही एन जगदीशन ने आईपीएल में आखिरकार अपना डेब्यू किया। जगदीशन हालांकि हाथ आए मौकों का सही तरह से फायदा उठाने में नाकाम रहे और इन पांच मुकाबलों में सिर्फ 33 रन ही बना सके, लेकिन जगदीशन अपने इस प्रदर्शन से निराश होकर बैठे नहीं हैं, बल्कि तेज बारिश में भी नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं। खेल के प्रति उनका यह जज्बा लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

भारत टीम के साथ इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहा रहे रविचंद्रन अश्विन ने बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के यूट्यूब चैनल में बात करते हुए पाकिस्तान के नए कप्तान को मिलियन डॉलर खिलाड़ी बताया है। अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का हिस्सा है।

नोवाक जोकोविच ने सीधे सेटों में शुक्रवार को एलेक्सांद्र ज्वेरेव को हराकर एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह बनाई। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने ओ2 एरेना में ज्वेरेव पर 6-3, 7-6 की जीत के साथ जर्मनी के खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें