Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़sports roundup today top 10 news -south africa head coach mark boucher on ab de villiers comeback in international cricket adam zampa virat kohli

Sports Roundup: इंटरनेशनल क्रिकेट में एबी डिविलियर्स की वापसी पर मार्क बाउचर ने दिया बड़ा अपडेट, विराट के व्यवहार पर क्या बोले एडम जाम्पा, पढ़ें खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

क्या इंटरनेशनल क्रिकेट में होगी एबी डिविलियर्स की वापसी, मार्क बाउचर ने दिया बड़ा अपडेट आईपीएल 2020 में एक बार फिर अपने बल्लेबाजी से हर किसी को अपना मुरीद बनाने वाले एबी डिविलियर्स की इंटरनेशनल...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 22 Nov 2020 04:57 PM
share Share
Follow Us on

आईपीएल 2020 में एक बार फिर अपने बल्लेबाजी से हर किसी को अपना मुरीद बनाने वाले एबी डिविलियर्स की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने बड़ा अपडेट दिया है। एबी डिविलियर्स ने यूएई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और बैंगलोर की टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी ने मई 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को चौंका दिया था।

ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा ने विराट कोहली के बर्ताव को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जाम्पा ने बताया कि कोहली मैदान के बाहर काफी मस्त रहते हैं और वह उनका बर्ताव क्रिकेट फील्ड की तुलना में एकदम विपरीत रहता है। एडम जाम्पा इस सीजन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने विराट के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) टीम सिडनी सिक्सर्स पर टूर्नामेंट के नियमों का उल्लघंन करने के लिए 25,000 डॉलर यानी लगभग 13,50,000 रुपये का जुर्माना लगाया जिसने टीम शीट में एक खिलाड़ी को शामिल कर दिया जबकि वह उसकी ऑफिशियल टीम का हिस्सा नहीं थी। सिडनी सिक्सर्स ने शनिवार की रात मेलबर्न रेनेगेडेस के खिलाफ अपने मैच में तेज गेंदबाज हेले सिल्वर-होम्स को चुना। वह हाल में पैर की चोट से उबरकर लौटी हैं लेकिन बिग बैश तकनीकी समिति ने उनकी वापसी को अभी तक मंजूरी नहीं दी थी।

अगले महीने टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए सोमवार को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने वाले 50 खिलाड़ियों के पाकिस्तानी दल को साल के शुरू में हुए इंग्लैंड दौरे की तुलना में कम पाबंदियों का सामना करना पड़ेगा। एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने खिलाड़ियों और अधिकारियों के साथ उनके परिवारों को जाने की अनुमति नहीं दी है लेकिन 'एक्सप्रेस न्यूजपेपर' की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड की तुलना में दौरा करने वाली टीम के लिए कम पाबंदियां होंगी।

महान क्रिकेटर इयान चैपल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। चैपल ने कहा है कि विराट कोहली के स्वदेश वापस लौट जाने से भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप काफी कमजोर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों का चयन इस सीरीज का नतीजा तय करने वाला है।दोनों ही टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर होगा और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लीव के चलते भारत वापस लौट जाएंगे। कोहली की अनुपस्थिती में अजिंक्य रहाणे बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।
कमबैक के लिए तैयार एस श्रीसंत, इस टी20 लीग में खेलते हुए आएंगे नजर

मैच फिक्सिंग के मामले में लगभग सात साल का बैन झेलने के बाद एस श्रीसंत एक बार फिर  मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। श्रीसंत केरल टी20 लीग का हिस्सा होंगे और अपना दमखम दिखाते नडर आएंगे। इस टी20 लीग का आयोजन भारत के घरेलू सीजन शुरू होने से पहले होगा और टूर्नामेंट को बायो सिक्योर बबल में करवाया जाएगा। श्रीसंत का बैन इस साल सितंबर में खत्म हुआ है, जिसके बाद वह अब राज्य और देश के लिए दोबारा क्रिकेट खेल सकते हैं।  

कोरोना वायरस के चलते लगातार टलने के बाद आखिरकार लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत 26 नवंबर से होने जा रही है। श्रीलंका की इस टी20 लीग में कई इंटरनेशनल खिलाड़ी भी खेलते दिखाई देने वाले हैं, लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले क्रिस गेल और लसिथ मलिंगा जैसे खिलाड़ी इस टी20 लीग से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को गाले ग्लैडिएटर्स टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने बताया है कि किस वजह के चलते जसप्रीत बुमराह विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। बॉन्ड पिछले कई सालों से बतौर गेंदबाजी कोच मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़े हुए हैं और जसप्रीत बुमराह के साथ उनका तालमेल काफी अच्छा है। बुमराह ने आईपीएल के पिछले कुछ सीजनों में लगातार काफी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है, इसके साथ ही टीम इंडिया को भी बुमराह ने कई मैचों में अपनी गेंदबाजी के दम पर जीत दिलाई है। बॉन्ड ने इस तेज गेंदबाज को गन बताया है।

27 नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। कोहली ने अपने वर्कआउट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। कोहली एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लीव के चलते स्वदेश वापस लौट जाएंगे और अजिंक्य रहाणे बाकी तीन मैचों में टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।

ब्रिटिश की चार महिला खिलाड़ियों की गुप्त तस्वीरें और वीडियो को चुराकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। ब्रिटिश में महिला खिलाड़ियों पर एक बड़ा साइबर अटैक हुआ है, जिसमें 100 से ज्यादा महिला खिलाड़ियों को निशाना बनाया गया है और उनकी निजी तस्वीरें और वीडियो को चुराकर वायरल कर दिया गया है। इस घटना के बाद महिला खिलाड़ी काफी डरी हुईं हैं और उनका कहना है कि आगे क्या करें यह सोच पाना उनके लिए काफी मुश्किल है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें