Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़sports roundup today top 10 cricket and other sports news david warner rohit sharma kl rahul mayank agarwal brian lara suryakumar yadav

Sports Roundup: वॉर्नर ने बताया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कौन पूरी कर सकता है रोहित की कमी, लारा के मुताबिक सूर्यकुमार को मिलनी चाहिए थी टीम इंडिया में जगह, पढ़ें खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

INDvAUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कौन पूरी कर सकता है रोहित शर्मा की कमी, डेविड वॉर्नर ने लिया इनका नाम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 23 Nov 2020 04:53 PM
share Share

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे। लिमिटेड ओवर सीरीज में रोहित शर्मा के बिना उतर रही भारतीय टीम के संदर्भ में ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज वॉर्नर ने कहा कि उनकी भरपाई करना आसान नहीं होगा लेकिन विराट कोहली की टीम में इससे निपटने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि बेशक वो उनकी टीम के अहम खिलाड़ी हैं और उन्हें उनकी कमी खलेगी लेकिन उनके पास लोकेश राहुल, शिखर धवन और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी हैं जो काफी अच्छी फॉर्म में हैं। इसमें उन्होंने राहुल और मयंक को उनका आदर्श रिप्लेसमेंट बताया।

वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा को लगता है कि सूर्यकुमार यादव की काबिलियत वाले बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली भारत की व्हाइट बॉल की टीम में शामिल होना चाहिए था। मुंबई इंडियंस का यह बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग में रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 480 रन से सातवें स्थान पर रहा, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 145 से ज्यादा का था लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया जो चर्चा का विषय रहा।

ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सोमवार को कहा कि इंटरनैशनल क्रिकेट में उनके 'गिने-चुने' दिन बचे हैं और वह अपनी आक्रामकता पर कंट्रोल रखने का रवैया बरकरार रखेंगे। वॉर्नर ने कहा कि वह अनुशासित बल्लेबाजी पर ध्यान देंगे। इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज ने 27 नवंबर से भारत के खिलाफ शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज से पहले कहा कि हाल में ही मैं 34 साल के हुए हैं तो मैं समझदारी भरा क्रिकेट खेलूंगा।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के बाद लगभग सभी फ्रेंचाइजी टीमों का रिव्यू फैन्स के साथ शेयर किया है। आकाश चोपड़ा ने इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का रिव्यू किया है, जिसमें उन्होंने सुझाव दिया है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को अगले सीजन में टीम का कप्तान बनाया जाए। इसके अलावा अकाश चोपड़ा ने बताया कि कौन से दो विदेशी क्रिकेटरों को केकेआर को रिलीज कर देना चाहिए।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को हिंदी फिल्मों के गाने पर डांस करते हुए आप पहले भी देख चुके हैं। अब उन्होंने एक छोटी सी क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर की है और फैन्स से पूछा है कि यह कौन सा हीरो है और यह किस फिल्म का सीन है। डेविड वॉर्नर एक ऐप के जरिए अमिताभ बच्चन के चेहरे में अपना चेहरा लगाए नजर आ रहे हैं। यह 'बदला' फिल्म का सीन लग रहा है। वॉर्नर की इस पोस्ट पर फैन्स ने भी मजेदार कमेंट्स किए हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 17 दिसंबर से खेली जानी है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा, जो कि डे-नाइट टेस्ट होगा। इस सीरीज में डेविड वॉर्नर के साथ पारी का आगाज जो बर्न्स और विल पुकोवस्की में से कौन करेगा? इस पर सस्पेंस बना हुआ है। वॉर्नर ने बताया है कि भारत के खिलाफ इन दोनों में से कौन सा बल्लेबाज उनके साथ पारी का आगाज कर सकता है।

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है। कोविड-19 ब्रेक के बाद शास्त्री अपने पहले असाइनमेंट पर हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया में तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेलने के बाद चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलनी है। दो साल पहले विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में हराने वाली टीम इंडिया इकलौती एशियाई टीम है। शास्त्री को भरोसा है कि भारत के 'फैब-5' ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही जमीं पर फिर हरा सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 27 नवंबर से तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया इन दिनों सिडनी में है और 22 नवंबर (रविवार) को भारतीय क्रिकेटरों ने इंटर-टीम प्रैक्टिस मैच खेला। विराट कोहली की कप्तानी वाली सीके नायडू इलेवन का मुकाबला केएल राहुल की कप्तानी वाली रंजीतसिंहजी इलेवन से था। दोनों टीमों 40-40 ओवर खेलना था। यह प्रैक्टिस मैच टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा था। इंडियन क्रिकेट टीम के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से इस प्रैक्टिस मैच की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की गईं। मैच विराट कोहली की कप्तानी वाली सीके नायडू इलेवन ने जीता।

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सोमवार को कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज में वह खुद को शांत रखेंगे। वॉर्नर ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया उनके खिलाफ स्लेजिंग जरूर करेगी और उन्होंने कहा कि वह इसका जवाब देने से बचेंगे। एक समय वॉर्नर मैदान पर अपने आक्रामक खेल और स्लेजिंग के लिए मशहूर थे, लेकिन समय के साथ वह मैच्योर हुए हैं और अब शांत रहकर खेलना पसंद करते हैं।

डेनियल मेदवेदेव ने डोमीनिक थीम को कड़े मुकाबले में हराकर एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के रूप में अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीता। मेदवेदेव ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए रविवार को हुए फाइनल में अमेरिकी ओपन चैंपियन और दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी थीम को 4-6, 7-6, 6-4 से हराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें