Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sourav ganguly suggest team india management to open the innings with virat kohli in t20 world cup 2024

सौरव गांगुली ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को दी परफेक्ट सलाह, कहा- टी20 विश्व कप 2024 में कोहली से ओपनिंग करवाओ

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि आगामी टी20 विश्व कप में विराट कोहली को बतौर ओपनर खेलना चाहिए। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 May 2024 10:13 PM
share Share

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम मैनेजमेंट को विराट कोहली की फॉर्म को देखते हुए उनसे ओपनिंग करवानी चाहिए। विराट कोहली आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। जारी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मैच में 153.51 के शानदार स्ट्राइक रेट से 70.44 के औसत से 634 रन बनाए हैं और यह स्ट्राइक रेट उनके करियर के 134.31 के स्ट्राइक रेट से काफी अधिक है। कोहली के पास ऑरेन्ज कैप भी है। 

सौरव गांगुली ने पीटीआई से कहा, ''विराट कोहली बहुत ही शानदार खेल रहा है। पिछले मैच में कोहली ने जो पारी खेली जिसमें उसने तेजी से 90 रन बना दिए, उसे देखते हुए आपको उसे टी20 विश्व कप में बतौर सलामी बल्लेबाज इस्तेमाल करना चाहिए। उसकी पिछली कुछ आईपीएल पारियां देखें तो ये अद्भुत रही हैं इसलिए उसे पारी का आगाज करना चाहिए।''

गांगुली ने कहा, ''यह बहुत अच्छी टीम है। मुझे लगता है कि उन्होंने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है। बल्लेबाजी में गहराई के अलावा गेंदबाजी भी बेहतरीन दिखती है।  उन्होंने कहा, ‘‘बुमराह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। हमारे पास कुलदीप, अक्षर और सिराज का अनुभव है। इस बार टीम संयोजन आदर्श है।''

GT vs CSK : गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने जड़ा शतक, IPL में लगा शतकों का 'शतक'

गांगुली ने कहा, ''आने वाले वर्षों में भी यही चलन जारी रहेगा। टी20 अब ताकत का खेल बन गया है और ऐसा होना ही था। मैं संजू सैमसन की प्रतिक्रिया पढ़ रहा था जिसमें उन्होंने कहा कि आधुनिक टी20 में सुस्ताने की कोई जगह नहीं है। आपको सिर्फ हिट करना होता है और यह ऐसा ही रहेगा। अब हम आईपीएल में नियमित रूप से 240, 250 रन के स्कोर देख रहे हैं। इसका मुख्य कारण बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच भी है और भारत में मैदान भी इतने ज्यादा बड़े नहीं हैं। पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने मिलकर 40 ओवर के मैच में 26 छक्के जड़े थे।'' 

गांगुली ने कहा, ''खिलाड़ी अब टी20 को इसी तरह खेल रहे हैं। ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम ने भी इसमें एक और आयाम जोड़ दिया है जिसमें प्रत्येक टीम एक और बल्लेबाज को शामिल कर सकती है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें