Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़sourav ganguly reaction to sachin tendulkar comment on india vs pakistan cricket match in world cup 2019

WC 2019, INDvsPAK: पाकिस्तान के साथ खेलने पर सचिन के बयान पर गांगुली ने दिया ये रिएक्शन

ICC World Cup 2019, India vs Pakistan: भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि आगामी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) में उन्हें दो अंक नहीं बल्कि खिताब चाहिए। गांगुली का यह बयान...

एजेंसी नई दिल्लीSun, 24 Feb 2019 09:00 AM
share Share

ICC World Cup 2019, India vs Pakistan: भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि आगामी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) में उन्हें दो अंक नहीं बल्कि खिताब चाहिए। गांगुली का यह बयान सचिन तेंदुलकर के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि टूनार्मेंट में 16 जून को पाकिस्तान के साथ न खेलना और उन्हें दो अंक देना पाकिस्तान की मदद करना होगा। सचिन ने कहा था कि इससे उन्हें नफरत होगी।

सौरव गांगुली ने कहा शनिवार स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से इतर संवाददाताओं से कहा, “वह (सचिन) पाकिस्तान के खिलाफ दो अंक चाहते हैं, लेकिन मैं वर्ल्ड कप चाहता हूं। आप इसे जिस किसी भी तरीके से देखिए।” बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) में सीआरपीएफ के 40 जवाव शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद से पाकिस्तान का बॉयकॉट करने की मांग जोरों पर चल रही है।

सचिन ने इससे पहले शुक्रवार को सुनील गावस्कर के विचारों का समर्थन करते हुए कहा था कि भारत को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ खेलना चाहिए और उसे हराकर दो अंक हासिल करना चाहिए। गांगुली ने इससे पहले हरभजन सिंह के विचारों का समर्थन करते हुए कहा था कि पाकिस्तान के साथ सभी तरह के क्रिकेट रिश्तों को खत्म कर देना चाहिए। 

INDvsAUS: वर्ल्ड कप से पहले आखिरी मौका, इन खिलाड़ियों पर हैं नजरें

उन्होंने कहा, “यह 10 टीमों का वर्ल्ड कप है और प्रत्येक टीम को हर दूसरी टीम के खिलाफ मैच खेलना है। यदि भारत वर्ल्ड कप में एक मैच नहीं भी खेलता है, तो यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं होगा।” 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने इन टिप्पणियों के लिए गांगुली की आलोचना की और इसे ध्यान खींचने के लिए किया गया पब्लिक स्टंट बताया। 

इस पर सौरव गांगुली ने कहा, “मुझे मियांदाद की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं करनी है। मैंने उनकी बल्लेबाजी का आनंद उठाया। मुझे लगता है कि वह पाकिस्तान के शानदार खिलाड़ी थे।”

WC 2019: 'अगर हम पाकिस्तान को नहीं हराते तो वर्ल्ड कप ट्रॉफी का क्या मजा'

सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप में भारत को खिताब का प्रबल दावेदार बताया, लेकिन साथ ही कहा कि श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी टीमें वास्तव में अच्छा कर रही हैं और वे चौंका सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें