सौरव गांगुली ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट से नाम वापस लिया, ये बड़ी वजह आई सामने
इस विशेष मैच के बाद, एलएलसी सीजन-2 का आयोजन होगा, जिसमें दुनिया भर के विभिन्न क्रिकेट दिग्गज शामिल होंगे। लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अब निजी कारणों से इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के सीजन-2 में खेलने को लेकर इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर एक खास क्रिकेट मैच के आयोजन किया जाएगा और यह मैच 15 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा, जोकि भारत और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड के बीच खेला जाना है। हालांकि इस मुकाबले के शुरू होने से पहले अब ये खबरें आ रही है कि गांगुली ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।
गांगुली ने अपनी भागीदारी वापस लेने के अपने फैसले की पुष्टि करते हुए इंडिया टूडे से कहा: "हां, मैं समय की कमी के कारण नहीं खेल रहा हूं। मैं केवल चैरिटी के लिए एक गेम खेल रहा हूं।"
स्पेशल मैच में गांगुली जहां इंडिया महाराजा की कप्तानी करने वाले थे तो वहीं इंग्लैंड के 2019 विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड टीम की कमान संभालने वाले हैं। इस विशेष मैच के बाद, एलएलसी सीजन-2 का आयोजन होगा, जिसमें दुनिया भर के विभिन्न क्रिकेट दिग्गज शामिल होंगे। गांगुली ने अब निजी कारणों से इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने लेकिन यह जरूर कहा है कि वह केवल चैरिटी वाला मैच खेलेंगे।
तय शेड्यूल के मुताबिक, कोलकाता को 16 से 18 सितंबर तक कुल तीन मैचों की मेजबानी करनी है। इसके बाद नई दिल्ली, कटक और जोधपुर में बाकी के मैच खेले जाएंगे। वहीं, नॉकआउट और फाइनल के लिए जगह अभी तय नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।