पाकिस्तान टी20 में ज्यादा खतरनाक, लेकिन...IND vs PAK मैच से पहले सौरव गांगुली की रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड को खास सलाह
सौरव गांगुली का कहना है कि 50 ओवर फॉर्मेट की तुलना में पाकिस्तान टीम टी20 में ज्यादा खतरनाक है। उन्होंने टीम इंडिया को सलाह देते हुए कहा कि हार-जीत की चिंता मत करो, बस खेल का आनंद लो।
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले भारतीय टीम को चेताया है। उनका मानना है कि 50 ओवर फॉर्मेट के मुकाबले पाकिस्तान टी20 प्रारूप में ज्यादा खतरनाक टीम है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसके बावजूद भारतीय टीम का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रहा है। टीम इंडिया को सलाह देते हुए पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने यह भी कहा कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खुलकर खेलने की जरूरत है। पिछली बार इस मेगा इवेंट में जब इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तो एक समय भारतीय टीम के हाथों से मैच फिस गया था, मगर तब 82 रनों की नाबाद पारी खेल विराट कोहली ने भारत को अविश्वसनीय जीत दिलाई थी।
सौरव गांगुली ने मुंबई में एक इवेंट में कहा, "पाकिस्तान के खिलाफ हमारा रिकॉर्ड लंबे समय से बहुत अच्छा रहा है। टी-20 फॉर्मेट में, शायद पाकिस्तान 50 ओवर की तुलना में ज्यादा खतरनाक है। जब वे भारत आए थे, तो हमने उन्हें अहमदाबाद में हराया था और हमने उन्हें आसानी से हराया था। भारत बेहतर है और अगर वे अच्छा खेलते हैं, अगर वे खुलकर खेलते हैं और मैं हमेशा 'खुलकर' शब्द का इस्तेमाल करता रहता हूं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में पिछले वर्ल्ड कप में, मुझे नहीं लगता कि हम खुलकर खेले थे।"
पूर्व कप्तान ने रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड को सलाह देते हुए कहा, "बस सारे जाले पीछे छोड़ दो। हार-जीत की चिंता मत करो। विश्व कप जीतने के बारे में मत सोचो। बस जाओ और हर खेल खेलो।"
बता दें, इंडिया वर्सेस पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला 9 जून को खेला जाना है। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी, वहीं अगले दिन पाकिस्तान अपना पहला मैच मेजबान यूएसए के खिलाफ खेलेगी। अपना-अपना पहला मुकाबला खेलने के बाद भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 9 जून को न्यूयॉर्क में होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।