Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sourav Ganguly 52nd Birthday Sachin Tendulkar extends heartfelt wishes in a unique way Manoj Tiwari showered love on him

सौरव गांगुली ने कभी नहीं सोचा होगा ऐसा बर्थडे विश, सचिन तेंदुलकर का दिखा जुदा अंदाज; मनोज तिवारी का उमड़ा प्यार

Happy Birthday Sourav Ganguly: सौरव गांगुली को फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स जमकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। सचिन तेंदुलकर और मनोज तिवारी ने अलग अंदाज में गांगुली को बर्थडे विश किया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 8 July 2024 10:23 AM
share Share

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली सोमवार को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। गांगुली का जन्म 8 जुलाई, 1972 को कोलकाता में हुआ था। 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' और 'गॉड ऑफ ऑफसाइड' जैसे नामों से मशहूर गांगुली को जन्मदिन की फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स जमकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। हालांकि, 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने जुदा अंदाज में गांगुली को बर्थडे विश किया है।

सचिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी और गांगुली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''ऑनसाइड से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज रहा हूं, उम्मीद है कि वे ऑफसाइड पर आप तक पहुंचेंगी।'' मनोज ने कहा, ''आप हमेशा प्रेरणास्रोत रहे हैं, थे और रहेंगे। लव यू दादा। आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।'' पूर्व गेंदबाज मुनाफ पटेल ने लिखा, ''इंडियन क्रिकेट टीम के विकास में गांगुली का बहुत बड़ा हाथ है, जहां हम आज हैं। लीजेंड को ढेर सारी शुभकामनाएं। दादा, आपके स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।''

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी बर्थडे विश किया है। उन्होंने कहा, ''भारतीय क्रिकेट टीम के अनस्टॉपेबल दादा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! टीम के लिए आपके द्वारा दिया गया हर योगदान हमारे दिलों को गर्व से भर देता है! आपका आने वाला साल शानदार रहे।'' पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने लिखा, ''हमारे युवा कप्तान सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई, जिनका क्रिकेट के प्रति उत्साह कभी कम नहीं होता। हैप्पी बर्थडे दादा। स्वस्थ रहें, हमेशा ऐसे ही रहें।''

गांगुली 1992 से 2008 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे। उन्होंने 113 टेस्ट (7212    रन) और 311 वनडे (11363 रन) खेले, जिसमें कई रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने 49 टेस्ट और 146 वनड मैचों में भारत की कप्तानी की। वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा 3 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वह एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट में 16 शतक जड़े और टीम एक भी मैच नहीं हारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें