Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Social Media reaction on Sri Lanka won Asia Cup 2022 title Virender Sehwag says Tote ud jaate sab teams ke

एशियाई चैंपियन बनने पर श्रीलंका को मिली बधाई, वीरेंद्र सहवाग बोले- तोते उड़ जाते सभी टीमों के

पाकिस्तान को फाइनल में हराकर एशियाई चैंपियन बनने पर श्रीलंका की टीम को हर तरफ से बधाई मिली। वीरेंद्र सहवाग ने तो यहां तक कह दिया कि अगर ऐसा होता तो तोते उड़ जाते सभी टीमों के। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 Sep 2022 09:42 AM
share Share

श्रीलंका की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए छठी बार एशिया कप पर कब्जा जमाया। पाकिस्तान को फाइनल मैच में हराकर श्रीलंका की टीम ने खिताबी जीत हासिल की। यहां तक कि श्रीलंका की टीम को टूर्नामेंट से पहले एक पर्सेंट भी वोट नहीं मिले थे कि टीम खिताब जीतने की दावेदार है, लेकिन 0 से 100 फीसदी तक का सफर टीम ने दो सप्ताह में पूरा किया। इसके बाद टीम को बधाई मिली है और सोशल मीडिया रिएक्शन भी आए हैं।  

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए अगर ऐसा होता कि क्वालीफाई नहीं करने वाली टीम अगर किसी को हरा देती तो वो भी बाहर हो जाती तो ऐसे में सब टीमों को तोते उड़ जाते। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "अच्छा खेला श्रीलंका, एशिया कप के योग्य चैंपियन। कल्पना कीजिए, उन्होंने अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। क्या यह दिलचस्प नहीं होगा यदि आप किसी ऐसी टीम से हार जाते हैं, जिसने क्वालीफाई नहीं किया है तो आप भी क्वालीफिकेशन खो देते? तोते उड़ जाते सब टीमों के।"

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने पाकिस्तान की टीम में चल रही दोस्तीवाद पर रिएक्शन दिया। हार के बाद ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, "हम दोस्ती, पसंद-नापसंद की संस्कृति से कब बाहर आएंगे। अल्लाह हमेशा ईमानदारों की मदद करता है।" वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा, "किसने सोचा होगा कि बाबर आजम से बेहतर औसत के साथ बाबर हयात इस टूर्नामेंट का अंत कर देंगे? बड़े खिलाड़ी (बाबर आजम) के लिए एक पूरी तरह से भूलने योग्य टूर्नामेंट।"

इसके अलावा आईपीएल खेल चुके जसकरन सिंह ने कू करते हुए लिखा, "हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहा जाता है। अफगानिस्तान से अपना पहला मैच हारने के बाद टीम चैंपियन की तरह खेली और चैंपियन बनी। श्रीलंका एशिया कप की हकदार है। विश्व कप से ठीक पहले एशिया कप विजेता होने से श्रीलंका का मनोबल काफी ऊपर जाएगा। अगर पहला मैच छोड़ दिया जाए तो यह टीम चैंपियन की तरह खेली है।" 

पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो शेयर करते हुए श्रीलंका की टीम को बधाई दी है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एथलीट रेस में दौड़ने के लिए निकलती है, लेकिन उसका जूता निकल जाता है, फिर भी वो विजेता बन जाती है। ऐसा ही कुछ श्रीलंका के साथ हुआ। टीम पहला मैच हारी, लेकिन इसके बाद लगातार पांच मैच टीम ने जीते और एशियाई चैंपियन बनी। 

पाकिस्तान के पूर्व पेसर वसीम अकरम ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जीतना ही सब कुछ नहीं है, बस यही एक चीज है। यही इस अद्भुत श्रीलंकाई टीम का मंत्र था, इसलिए बधाई। बेहतर टीम जीती अंत में।" पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने ट्वीट करते हुए लिखा, "पाकिस्तान की टीम को एशिया कप 2022 में मिली इस हार से सीख लेनी चाहिए। टी20 विश्व कप 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम बनाने के लिए टीम के थिंक टैंक को तत्काल निर्णय लेने चाहिए।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें