Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Smriti Mandhana while chasing in ODI format scored 1152 runs in 32 innings India Women vs England Women

लक्ष्य का पीछा करने में स्मृति मंधाना जैसा कोई नहीं! रिकॉर्ड्स दे रहे गवाही

भारतीय मेंस क्रिकेट टीम में चेज मास्टर अगर विराट कोहली हैं, वुमेंस टीम में स्मृति मंधाना का कोई जवाब नहीं। लक्ष्य का पीछा करते हुए मंधाना के रिकॉर्ड्स इस बात की गवाही देते हैं कि उनके जैसा कोई नहीं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 19 Sep 2022 03:20 PM
share Share

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की। 91 रन बनाने वाली भारत की स्टार सलामी बैटर स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारतीय मेंस क्रिकेट टीम में अगर विराट को चेज मास्टर कहा जाता है, तो वुमेंस टीम में मंधाना का कोई जवाब नहीं है। बात सिर्फ इस मैच की नहीं है, मंधाना ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जितने रन बनाए हैं, वह इसकी गवाही देते हैं। वनडे इंटरनेशनल में मंधाना ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 59.69 की औसत और 90.49 के स्ट्राइक रेट से 1152 रन बनाए हैं।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मंधाना ने दो शतक जबकि 15 अर्धशतक ठोके हैं। उनका बेस्ट स्कोर नॉटआउट 106 रनों का है। इंग्लैंड के खिलाफ मैच की बात करें तो मेजबान टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 227 रन बनाए। डेविडसन रिचर्ड्स ने सबसे ज्यादा नॉटआउट 50 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से दीप्ती शर्मा ने 10 ओवर में महज 33 रन देकर दो विकेट निकाले। 

जवाब में भारत ने 44.2 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मंधाना के साथ शेफाली वर्मा ने पारी का आगाज किया, लेकिन वह महज 1 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद मंधाना और यास्तिका भाटिया ने मिलकर स्कोर 99 रनों तक पहुंचाया। 50 रन बनाकर यास्तिका आउट हुईं और इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नॉटआउट 74 रनों की पारी खेली। मंधाना ने 99 गेंदों पर 91 रन बनाए और इस दौरान 10 चौके और एक छक्का लगाया।

ये भी पढ़ें:IND vs AUS T20 Series: इतना लंबा सवाल पूछते हो... रिपोर्टर के सवाल पर रोहित शर्मा का रिऐक्शन वायरल
ये भी पढ़ें:इंडियन ड्रेसिंग रूम में मॉन्स्टर मत बनाओ, पहले एमएस धोनी और अब विराट कोहली, जानिए गौतम गंभीर ने क्यों कहा ऐसा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें