Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़SL vs PAK Day 2 Highlights Saud Shakeel and Agha Salman shine as Pakistan fightback after top order collapse in Galle Test First innings

SL vs PAK: सऊद और शकील ने बचाई पाकिस्तान की लाज, बाबर ब्रिगेड के लिए सिर दर्द बने जयसूर्या

Sri Lanka vs Pakistan 1st Test Day 2: सऊद शकील और आगा सलमान ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान की लाज बचाई। दोनों अर्धशतक बनाकर नाबाद हैं। प्रभात जयसूर्या ने शानदार गेंदबाजी की।

Md.Akram भाषा, गालेMon, 17 July 2023 07:54 PM
share Share
Follow Us on

धनंजय डिसिल्वा के शतक और प्रभात जयसूर्या के झटकों से एक समय बैकफुट पर पहुंचा पाकिस्तान सऊद शकील और आगा सलमान के बीच अटूट शतकीय साझेदारी से श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन सोमवार को वापसी करने में सफल रहा। डिसिल्वा के 122 रन की मदद से श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 312 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। इसके जवाब में पाकिस्तान का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 101 रन था। शकील (नाबाद 69) और सलमान (नाबाद 61) ने यहीं से 120 रन की अटूट शतकीय साझेदारी निभाई जिससे पाकिस्तान दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 221 रन पर पहुंच गया।

बाएं हाथ के स्पिनर जयसूर्या ने अभी तक 83 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। उन्होंने सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (19), कप्तान बाबर आजम (13) और अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद (19) को पवेलियन भेजा। कासुन रजिता ने पारी के दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (एक) को आउट कर दिया था जबकि रमेश मेंडिस ने शान मसूद की 39 रन की तेजतर्रार पारी का अंत किया। इससे पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों नसीम शाह और शाहीन अफरीदी ने मिलकर छह विकेट चटकाए लेकिन श्रीलंका डिसिल्वा के 10वें टेस्ट शतक से 300 रन के पार पहुंचने में सफल रहा। घुटने की चोट के कारण एक साल बाद वापसी कर रहे अफरीदी ने 86 जबकि नसीम ने 90 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए।

सरफराज अहमद ने छोटी पारी खेलकर छुआ बड़ा कीर्तिमान, टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर

श्रीलंका ने रविवार को पहले सत्र में 54 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन उप कप्तान डिसिल्वा ने टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचा दिया। दूसरे दिन 94 रन से आगे खेलने उतरे डिसिल्वा ने अफरीदी की गेंद पर एक रन के साथ पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा शतक पूरा किया। यह उनका गॉल में भी तीसरा शतक है। पाकिस्तान ने विकेटों की तलाश में दूसरी नई गेंद ली तो नसीम ने प्रबाथ जयसूर्या को विकेटकीपर सरफराज अहमद के हाथों कैच करा दिया। डिसिल्वा भी 122 रन बनाने के बाद शान मसूद को कैच दे बैठे। उन्होंने 214 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके और तीन छक्के मारे। कासुन रजिता (08) और विश्व फर्नांडो (नाबाद 21) ने अंतिम विकेट के लिए 29 रन जोड़े। रजिता लंच से पहले के अंतिम ओवर में आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज बने। श्रीलंका ने सुबह के सत्र में 70 रन जोड़कर चार विकेट गंवाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें