श्रीलंका कप्तान दासुन शनाका के वर्ल्ड क्लास गेंदबाज वाले बयान पर बांग्लादेश के कोच का पलटवार, बोले- तुम्हारे पास तो वो भी नहीं
बांग्लादेश के कोच खालिद महमूद ने श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण को लेकर दावा किया कि वहां विश्व स्तरीय गेंदबाज भी नहीं है। एशिया कप 2022 में आज श्रीलंका और बांग्लादेश का आमना-सामना होगा।
एशिया कप 2022 में गुरुवार को बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें सुपर-4 में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगी। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का होने वाला है। क्योंकि दोनों ही अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं, ऐसे में सुपर-4 में जगह बनाने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है। दोनों ही टीमों को अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा है, जोकि लगातार दो मैच जीतकर टूर्नामेंट के दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुका है।
भारत के बाद श्रीलंका इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है। टीम ने 5 बार ट्रॉफी जीती है, जबकि बांग्लादेश पहली ट्रॉफी की तलाश में है। बांग्लादेश की टीम ने जिस तरह से टूर्नामेंट में शुरुआत की है, उसे देखकर हर कोई हैरान है। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम ने लीग स्टेज में अपनी विपक्षी टीमों को एकतरफा मुकाबलों में हराया है।
इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले बांग्लादेश और श्रीलंका टीम के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका के एक बयान से ये बहसबाजी शुरू हुई है। उन्होंने दावा किया था कि बांग्लादेश के पास सिर्फ दो विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, ''अफगानिस्तान के पास वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी आक्रमण है। हम जानते हैं कि मुस्तफिजुर रहमान अच्छे गेंदबाज हैं और शाकिब वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं, लेकिन इनके अलावा टीम में कोई वर्ल्ड क्लास गेंदबाज नहीं है। इसलिए अगर हम अफगानिस्तान से बांग्लादेश की तुलना करें, तो वह आसान विपक्षी हैं।''
नॉकआउट मैच की पूर्व संध्या पर उन्हें जवाब देते हुए बांग्लादेश के कोच खालिद महमूद ने श्रीलंका पर पलटवार किया और दावा किया कि पूर्व एशिया कप चैंपियन के पास एक भी विश्व स्तरीय गेंदबाज नहीं है।
Asia Cup 2022 India Schedule: जानिए एशिया कप में अब टीम इंडिया को कब खेलना है कौन सा मैच
बांग्लादेश के कोच ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि दासुन ने यह बयान क्यों दिया। निश्चित रूप से अफगानिस्तान के पास एक बेहतर टीम है। उन्होंने कहा कि हमारे लाइन-अप में केवल दो गेंदबाज हैं, लेकिन मुझे श्रीलंका में कोई गेंदबाज नहीं दिख रहा है। कम से कम बांग्लादेश के पास मुस्तफिजुर और शाकिब जैसे दुनिया के विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं। उनके पास वह भी नहीं है। यह शब्दों के बारे में नहीं है। यह इस बारे में है कि आप कैसे खेल खेलते हैं।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।