Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sir Wesley Hall showered love on Virat Kohli you are on 80 make 100 centuries you will watch this video again and again

सर वेस हॉल ने जमकर लुटाया विराट कोहली पर प्यार, तुम 80 पर हो, 100 शतक बनाओ... VIDEO बार-बार देखेंगे आप

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 मुकाबलों की तैयारियों में जुटे हुए हैं। विराट की मुलाकात इस दौरान वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर सर वेस हॉल से हुई।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 19 June 2024 01:36 PM
share Share

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की फैन फॉलोइंग का जवाब नहीं है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 मैचों में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया अमेरिका से कैरेबियाई धरती पर पहुंची और उसे अपना पहला मैच 20 जून को बारबाडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। बारबाडोस में टीम इंडिया प्रैक्टिस में जुटी हुई है, वहीं बारबाडोस के पूर्व कैरेबियाई क्रिकेटर और सर की उपाधि से नवाजे जा चुके वेस हॉल (वेस्ले विनफील्ड हॉल) ने विराट से मुलाकात की। उन्होंने विराट को अपनी किताब भी दी और कुछ बातचीत भी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। 86 साल के सर वेस हॉल ने वेस्टइंडीज की ओर से 48 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने कुल 192 विकेट चटकाए हैं। सर वेस हॉल अपने समय के जाने-माने तेज गेंदबाज रहे हैं। बैटिंग में वो एक टेस्ट पचासा भी ठोक चुके हैं। सर वेस हॉल ने विराट कोहली से कहा कि वो उनके स्टैट्स के बारे में जानते हैं।

सर वेस हॉल ने विराट से कहा, 'मैं तुम्हारे स्टैट्स को फॉलो करता हूं, तो मैं जानता हूं कि तुम 80 पर हो, 100 शतक पूरे करो।' विराट कोहली ने इस पर हंसकर उन्हें जवाब में 'हां' कहा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का लीग राउंड विराट कोहली के लिए कुछ खास नहीं रहा। भारत ने तीन मैच न्यूयॉर्क में खेले और न्यूयॉर्क की पिच विराट को जरा भी रास नहीं आई, वो तीनों मैचों में एक बार भी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।

ये भी पढ़ें:IND vs AFG Super-8 T20 World Cup: फॉर्म में वापसी के लिए आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली को बताया अचूक उपाय

टीम इंडिया को अपना पहला सुपर-8 मुकाबला बारबाडोस में 20 जून को खेलना है, इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान मैच के बाद सुपर-8 में इंडिया का अगला मैच 22 जून को बांग्लादेश से होना है। यह मैच एंटीगा में खेला जाएगा। इसके बाद सुपर-8 का अपना आखिरी मुकाबला टीम इंडिया 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। यह मैच सेंट लूसिया में खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें:T20 World Cup 2024 के सुपर 8 मैचों की शुरुआत आज से, कल भिड़ेंगे इंडिया और अफगानिस्तान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें