Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill Tinder Proposal IND vs NZ 3rd T20I Arshdeep Singh Team India Players Reaction Viral After Match

VIDEO: शुभमन गिल के 'TINDER' प्रपोजल पर वायरल हुआ अर्शदीप सिंह समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मजेदार रिएक्शन

वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है कि अर्शदीप सिंह समेत टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी एक साथ खड़े हैं। अर्शदीप सिंह इस फैन गर्ल की तरफ देखते हुए पहले मना करते हैं और बाद में क्रॉस का साइन दिखाते हैं।

VIDEO: शुभमन गिल के 'TINDER' प्रपोजल पर वायरल हुआ अर्शदीप सिंह समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मजेदार रिएक्शन
Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 3 Feb 2023 06:26 AM
हमें फॉलो करें

Shubman Gill Tinder Proposal: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बुधवार 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के दौरान शुभमन गिल की एक फैन गर्ल की तस्वीर वायरल हुई। वायरल फोटो में ये फैन गर्ल एक पोस्ट के साथ दिखी जिस पर लिखा है 'टिंडर शुभमन गिल से मैच करा दो'। मैच के बाद इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी। अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें अर्शदीप सिंह समेत टीम इंडिया के खिलाड़ी फैन गर्ल की इस रिक्वेस्ट पर रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। जी हां, यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।,

IND vs AUS: इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली को दी अहम सलाह

वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है कि अर्शदीप सिंह समेत टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी एक साथ खड़े हैं, इस दौरान पीछे पोस्ट मैच प्रजेंटेशन चल रही हैं। अर्शदीप सिंह इस फैन गर्ल की तरफ देखते हुए पहले मना करते हैं और बाद में क्रॉस का साइन दिखाते हैं। आप भी देखें यह मजेदार वीडियो-

बात मुकाबले की करें तो हार्दिक पांड्या ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने शुभमन गिल के नाबाद शतक के दम पर बोर्ड पर 234 रनों का विशाल स्कोर लगाया। गिल के अलावा राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों पर 44 रनों की तूफानी पारी खेली। गिल ने अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ते हुए नाबाद 126 रन बनाए।

235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 66 रनों पर ही ढेर हो गई। हार्दिक पांड्या ने इस दौरान 4 तो अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी को 2-2 सफलताएं मिली। न्यूजीलैंड को लिमिटेड ओवर सीरीज में धूल चटाने के बाद भारत को अब 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच की टेस्ट सीरीज और तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें