Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill tagged Arjun Tendulkar in his Insta post fans comments are going viral

शुभमन गिल ने इंस्टा पोस्ट में किया अर्जुन तेंदुलकर को टैग, फैन्स के कमेंट्स ऐसे कि नहीं रुकेगी हंसी

आईपीएल में गुजरात टाइटन्स ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 55 रनों से जीत दर्ज की। शुभमन गिल ने इस मैच में 34 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी खेली और गुजरात टाइटन्स की जीत की नींव रखी।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 26 April 2023 03:20 PM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में मंगलवार को गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को 55 रनों से हराया। इस मैच में शुभमन गिल ने 34 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली। गिल जिस समय बल्लेबाजी कर रहे थे, उस दौरान अर्जुन तेंदुलकर को स्लिप में फील्डिंग करते हुए भी देखा गया था। सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा का नाम शुभमन गिल से पहले भी जोड़ा जा चुका है और जब शुभमन ने इंस्टाग्राम पर इस जीत के बाद पोस्ट में अर्जु की फोटो को टैग किया, तो फैन्स ने मजे लेने शुरू कर दिए। दरअसल गिल ने इस मैच के बाद दो तस्वीरें शेयर की हैं, और दोनों में वह बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। पहली फोटो में बैकग्राउंड में ब्लर फोटो अर्जुन की भी दिख रही है और गिल ने इस फोटो में अर्जुन टैग कर दिया है। फिर क्या, ये देखकर फैन्स ने गिल को ट्रोल करना शुरू कर दिया और कुछ इस तरह के कमेंट्स किए-

मैच की बात करें तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर गुजरात टाइटन्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 207 रन बनाए। गिल के अलावा डेविड मिलर ने 46 जबकि अभिनव मनोहर ने 42 रनों की पारी खेली। वहीं राहुल तेवतिया ने पांच गेंदों पर नॉटआउट 20 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल थे। अर्जुन तेंदुलकर ने दो ओवर में 9 रन देकर एक विकेट चटकाया।

जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन ही बना पाई। नेहल वधेरा ने मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली। अर्जुन तेंदुलकर ने 9 गेंदों पर 13 रन बनाए और एक छक्का भी लगाया।

ये भी पढ़ें:मुंबई इंडियंस की हार के बाद सुनील गावस्कर की सलाह- रोहित शर्मा को ब्रेक लेना चाहिए
ये भी पढ़ें:कप्तान हार्दिक पांड्या का खुलासा- रिंकू सिंह से 5 छक्के खाने के बाद से यश दयाल की बिगड़ी हालत, 8-10 Kg वजन घटा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें