Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill Storm into Top 5 and Kuldeep Yadav enters Top 10 in Latest ICC ODI Ranking Ishan Kishan and Hardik Pandya jump

ICC ODI Ranking: शुभमन टॉप-5 और कुलदीप टॉप-10 में पहुंचे, ईशान और हार्दिक की जबर्दस्त छलांग

Latest ICC ODI Player Ranking: भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। शुभमन गिल टॉप-5 और कुलदीप यादव टॉप-10 में पहुंच गए हैं। ईशान और हार्दिक ने भी छलांग लगाई है।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 9 Aug 2023 03:54 PM
share Share
Follow Us on

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को वनडे प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। भारतीय खिलाड़ियों को इस रैंकिंग में काफी फायदा मिला है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने टॉप-5 में एंट्री कर ली है। गिल दो स्थान ऊपर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 743 रेटिंग अंक हैं। यह उनके करियर की नई हाई रेटिंग है। गिल ने वेस्टइंडीड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 34 और 85 रन की पारी खेली थी। वेस्टइंडीज सीरीज में तीन अर्धशतकीय पारियां खेलने वाले ईशान किशन (589 रेटिंग) ने भी करियर की नई बेस्ट रेटिंग अर्जित की है। ईशान नौ स्थान की छलांग लगाकर 36वें पायदान पर आ गए हैं।

पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (886 रेटिंग) शीर्ष पर काबिज हैं। दक्षिण अफ्रीका के रस्सी वैन डेर ड्यूसेन (777) दूसरे जबकि पाकिस्तान के फखर जमान (755) तीसरे और इमाम-उल-हक (745) चौथे नंबर पर हैं। विराट कोहली (705 रेटिंग) नौवें स्थान पर हैं। वहीं, भारत के स्पिनर  कुलदीप यादव (622 रेटिंग) वनडे गेंदबाजों की सूची में 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्हें चार स्थान का लाभ मिला है। उन्होंने वेस्टइंडीज के सामने 7 शिकार किए। शार्दुल ठाकुर ने 8 विकेट झटके और उन्हें तीन पायदान का फायदा मिला है। वह अब 30वें नंबर पर हैं। 

कुलदीप के अलावा टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में मोहम्मद सिराज हैं। तेज गेंदबाज सिराज (670 रेटिंग) चौथे पायदान पर हैं। सिराज ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध वनडे सीरीज नहीं खेली। वह टेस्ट सीरीज के भारत लौट गए। फिलहाल, नंबर वन वनडे गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के पेसर जोश हेजलवुड के सिर रजा है। वह 705 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। भारत के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या को वनडे ऑलराउंडर्स की लिस्ट में पांच स्थान का लाभ मिला है। वह (210 रेटिंग) 11वें नंबर पर आ गए हैं। पांड्या बैटर्स की सूची में 10 स्थान के सुधार के साथ 71वें स्थान पर हैं।।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें