Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill smashes century also equals World Record of Most Runs in 3 Matches ODI Series

शुभमन गिल ने ODI क्रिकेट में किया करिश्मा, कर ली बाबर आजम के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

शुभमन गिल ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में दूसरा शतक ठोका है। उन्होंने जैसे ही 112 रन बनाए और वे वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने में सफल रहे। अगर एक रन और बना लेते तो विश्व रिकॉर्ड उनके नाम होता।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Jan 2023 03:37 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और शतक जड़ा है। रोहित शर्मा के साथ उन्होंने इंदौर के मैदान पर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इतना ही नहीं, शुभमन गिल 112 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, वे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने में सफल रहे, जो अभी तक बाबर आजम के नाम दर्ज था।  

दरअसल, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम दर्ज था, लेकिन अब शुभमन गिल ने उनकी बराबरी कर ली है। शुभमन गिल जैसे ही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 112 रन बनाकर आउट हुए तो इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में 360 रन बनाने में सफल रहे।

बाबर आजम ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यूएई के मैदानों पर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 360 रन बनाए थे। उन्होंने तीनों मैचों में शतक जड़ा था, जबकि शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में दोहरा शतक (208 रन) और दूसरे मैच में 40 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं, तीसरे वनडे मैच में उन्होंने शतक जड़ा और वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की।

वे इंदौर के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 78 गेंदों में 13 चौके और 5 छक्कों की मदद से 112 रन बनाने में सफल रहे। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ अच्छी साझेदारी की। रोहित भी इस मैच में शतक बनाने में सफल रहे। दोनों बल्लेबाज शतक के बाद जल्दी आउट हो गए। दोनों ने 25 ओवर में ही 200 रन बना लिए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें