Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill overtakes Virat Kohli in IPL 2023 Orange Cap race Mohammed Shami and Rashid Khan Fight For Purple Cap

IPL 2023 ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली से आगे निकले शुभमन गिल, पर्पल कैप पर इस भारतीय का राज

IPL 2023 की ऑरेंज कैप की रेस में शुभमन गिल ने आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ दिया है। गिल अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं पर्पल कैप की रेस में शमी और राशिद के बीच जंग जारी है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 6 May 2023 06:38 AM
share Share

आईपीएल 2023 का 48वां मुकाबला शुक्रवार रात पिछले साल की फाइनलिस्ट टीम राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में हार्दिक पांड्या की टीम ने संजू सैमसन की टीम को बुरी तरह पटखनी देते हुए प्लेऑफ की ओर एक और कदम पढ़ाया। जीटी वर्सेस आरआर मुकाबले के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में भी कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने IPL 2023 की ऑरेंज कैप की रेस में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ दिया है। गिल अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं, वहीं विराट कोहली 5वें पायदान पर खिसक गए हैं। बात पर्पल कैप की रेस की करें तो यहां टेबल टॉपर बनने के लिए मोहम्मद शमी और राशिद खान के बीच जंग जारी है।

सबसे पहले एक नजर आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की करते हैं। जीटी के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 36 रन बनाए। इस सीजन अब उनके नाम 375 रन हो गए हैं और वह विराट कोहली से आगे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। गिल के अलावा जोस बटलर को भी फायदा हुआ है, वह 297 रनों के साथ 11वें पायदान पर हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल रन आउट होने की वजह से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और वह ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे पायदान पर ही हैं। आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 466 रनों के साथ आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी टॉप पर बने हुए हैं।

फाफ डुप्लेसी- 466
यशस्वी जायसवाल- 442
डेवोन कॉन्वे- 414
शुभमन गिल- 375
विराट कोहली- 364

वहीं एक नजर पर्पल कैप की रेस में शामिल गेंदबाजों की करें तो, राशिद खान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन विकेट चटकाकर लंबी छलांग लगाई है। मोहम्मद शमी और राशिद के नाम इस सीजन 18-18 विकेट हो गए हैं, मगर बेहतर इकॉनमी रेट के चलते शमी टॉप पर बने हुए हैं। इनके अलावा गुजरात के ही नूर अहमद की टॉप-15 में एंट्री हुई है। उनके नाम आईपीएल 2023 में 10 विकेट हो गए हैं।

मोहम्मद शमी- 18
राशिद खान- 18
तुषार देशपांडे- 17
अर्शदीप सिंह- 16
पीयूष चावला- 15

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें