Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill now has most runs in a 3 Match ODI series in the history for India beat Virat Kohli

शुभमन गिल ने तोड़ दिया विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, भारत के लिए रचा इतिहास

शुभमन गिल ने विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में तोड़ दिया है। उन्होंने भारत के लिए इतिहास रचने का काम किया है। वे तीन मैचों की वनडे सीरीज में 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Jan 2023 02:51 PM
share Share
Follow Us on

दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल को जब से कप्तान रोहित शर्मा ने अपने साथ ओपनिंग कराई है, वे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अलग लय में नजर आए हैं। शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कमाल कर दिया। उन्होंने विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में तोड़ दिया है। उन्होंने भारत के लिए इतिहास रचने का काम किया है। वे तीन मैचों की वनडे सीरीज में 300 रन बनाने वाले भारत के एकमात्र बल्लेबाज हैं।

शुभमन गिल ने जैसे ही न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में जैसे ही 36वां रन बनाया तो उन्होंने विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। वे तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने जैसे ही 52वां रन बनाया तो वे तीन मैचों की ODI सीरीज में 300 रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने। उनके निशाने पर अब पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम का रिकॉर्ड है। 

ये भी पढ़ेंः ICC ने किया WODI टीम ऑफ द ईयर 2022 का ऐलान, ये भारतीय खिलाड़ी है कप्तान

बता दें कि इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुभमन गिल ने पहले मैच में 208 रन बनाए थे, जबकि दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में वे 40 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। तीसरे मैच में वे खबर लिखे जाने तक 68 रन बना चुके हैं। अगर वे इस मुकाबले में 113 रन बना लेते हैं तो तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे। बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 360 रन 3 मैचों की वनडे सीरीज में बनाए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें