शुभमन गिल ने ODI क्रिकेट में लगाया 'शतकों का चौका', धराशायी कर दिया शिखर धवन का ये बड़ा रिकॉर्ड
Shubman Gill ODI Cricekt Record: सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर वनडे में शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
भारत ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 90 रन से जीत दर्ज की। यह मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया। शुभमन गिल और रोहित शर्मा की शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने 385/9 का स्कोर खड़ा किया और न्यूजीलैंड टीम को 41,2 ओवर में ढेर कर दिया। गिल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों में 13 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 112 रन बनाए। उन्हें 28वें ओवर में ब्लेयर टिकनर ने पवेलियन भेजा। गिल के वनडे करियर का यह चौथा शतक है और उन्होंने एक बड़ा कारनामा अंजाम दे डाला है।
गिल ने धराशायी किया धवन का बड़ा रिकॉर्ड
गिल ने भारत के लिए सबसे तेज चार वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन का रिकॉर्ड धराशायी कर दिया है। गिल ने जहां 21 वनडे पारियों में शतकों का चौका लगाया वहीं धवन ने यह कमाल 24 पारियों में किया था। लिस्ट में तीसरे स्थान पर धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल हैं, जिन्होंने 31 पारियों में ऐसा किया। उनके बाद फेहरिस्त में 'रन मशीन' विराट कोहली (33 पारी), पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (44 पारी) और पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (50 पारी) हैं।
शुभमन गिल ने यहां जड़े वनडे शतक
गिल ने पिछले पांच महीनों में 4 वनडे शतकीय पारी खेली हैं। उन्होंने पहला वनडे शतक 22 अगस्त 2022 को जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे में जमाया। उन्होंने तब 97 गेंदों में 130 रन बनाए। उनके बल्ले से दूसरा शतक इसी महीने की 15 तारीख को श्रीलंका के विरुद्ध निकला। उन्होंने तिरुवनंतपुरम में 97 गेंदों में 116 रन जुटाए। गिल ने तीसरी सेंचुरी पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के सामने बनाई। उन्होंने हैदराबाद में 149 गेंदों में 208 रन जोड़े। उनकी चौथी शतकीय पारी इंदौर में आई।
गिल ने शतक से ये रिकॉर्ड भी तोड़ा
गिल ने धवन के अलावा कोहली का भी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। वह तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने 36वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। गिल ने सीरीज में कुल 360 रन बनाए। वह तीन मैचों की वनडे सीरीज में 300 रन बनाने वाले पहले भारतीय हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।