Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill knew if he does not perform he might not be considered for next T20I Danish Kaneria

'शुभमन गिल जानता था कि अगले टी20 में उसके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा'

दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि गिल जानते थे कि यह उनके लिए करो या मरो की स्थिति है अगर वह प्रदर्शन नहीं करेगा, तो अगले टी20 के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 2 Feb 2023 01:47 PM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी और निर्णायक टी20 मुकाबले में शुभमन गिल ने शतक ठोक खूब सुर्खिया बटोरी है। गिल के शतक की तारीफ हर कोई कर रहा है। तारीफों के इस सिलसिले के बीच पड़ोसी मुलक पाकिस्तान में भी गिल की वाह-वाही हो रही है। गिल की इस पारी को देखने के बाद पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा है कि गिल ने इस पारी से साबित किया है कि वह टी20 में भी एक क्लास खिलाड़ी हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गिल जानते थे कि यह उनके लिए करो या मरो की स्थिति है अगर वह प्रदर्शन नहीं करेगा, तो अगले टी20 के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।

टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी, टेस्ट सीरीज से पहले फिटनेस टेस्ट में पास हुए रविंद्र जडेजा

कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा 'शुभमन गिल जानते थे कि यह करो या मरो की स्थिति है। वह जानता था कि अगर वह प्रदर्शन नहीं करता है, तो अगले टी20ई के लिए उसके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। मगर उसने साबित कर दिया कि वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी एक क्लास खिलाड़ी है।'

उन्होंने आगे कहा 'शुभमन गिल ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी के साथ अपने सभी आलोचकों को जवाब दिया। इसमें कोई शक नहीं कि उन्होंने केवल छह टी20 मैच खेले हैं। ऐसा लग रहा था कि पहली पांच पारियों में वह टी20 खिलाड़ी नहीं था, लेकिन आज उसने क्लास के साथ बल्लेबाजी की और उचित क्रिकेट शॉट लगाए। वह शुरू में संघर्ष करता है, लेकिन एक बार सेट हो जाने के बाद, गेंद उनके बल्ले के बीच आती है और मैदान के बाहर जाती है।'

गिल ने नाबाद 126 रनों की इस पारी में कुल 12 चौके और 7 छक्के लगाए। शुरुआत में गिल ने बड़े शॉट्स नहीं खेले, मगर एक बार सेट होने के बाद उन्होंने लगातार गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा।

कनेरिया ने कहा 'टी20 सिर्फ छक्के मारने और एक्सपेरिमेंट शॉट्स लगाने के बारे में नहीं है। आप क्रिकेट शॉट खेल सकते हैं और शतक बना सकते हैं। गेंदबाजों को पता नहीं था कि उन्हें कहां गेंदबाजी करनी है। उनका शॉट चयन शानदार था। मुझे लगता है कि यह शानदार पारी थी जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें