Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill gets The Player of the Match Award and says when you practice and it pays off

शुभमन गिल को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड, शतक को लेकर बोले- जब आप प्रैक्टिस करते हैं तो...

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज डिसाइडर मैच में शतक जड़ने वाले शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। उन्होंने शतक को लेकर कहा कि जब आप प्रैक्टिस करते हैं तो इसका फल मिलता है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Feb 2023 10:57 PM
share Share
Follow Us on

शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में शतक जड़ने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। शुभमन गिल के बल्ले से शानदार शतक निकला और वे भारत के पांचवें ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा है। वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी हैं। मैच के बाद उन्होंने अपने शतक को लेकर भी बात की, क्योंकि उनके बल्ले से इस फॉर्मेट में रन नहीं निकल रहे थे। 

प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी उठाने के बाद उन्होंने कहा, "अच्छा लगता है (जब आपके बल्ले से बड़ी पारी निकले)। जब आप प्रैक्टिस करते हैं तो इसका फल भी मिलता है। मैं खुद को बड़ा स्कोर बनाने के लिए बैक कर रहा था। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में ऐसा नहीं हुआ, लेकिन मैं खुश हूं कि अब ये आ गया है।" अपनी सिक्स हिटिंग टेक्निक पर उन्होंने कहा, "हर किसी के पास छक्के मारने की अलग तकनीक होती है। मेरे पास भी है, जो सभी से अलग है।" इस मैच में उनके बल्ले से 7 छक्के निकले थे।  

ये भी पढ़ेंः टीम इंडिया ने T20I क्रिकेट में बनाया रिकॉर्ड,  शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या ने निकाला कीवियों का दिवाला
 
उन्होंने आगे कप्तान हार्दिक पांड्या और लगातार क्रिकेट खेलने को लेकर कहा, "हार्दिक भाई ने मुझसे कहा कि अपना गेम खेलो, कुछ भी अतिरिक्त मत करो और वह मेरा समर्थन करते रहे। जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो थकान नहीं होती। भारत के लिए खेलना मेरा सपना था और मैं तीनों प्रारूपों में टीम का हिस्सा बनने के लिए बहुत भाग्यशाली हूं।" इस मैच में शुभमन गिल ने 63 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 126 रन बनाए। बाउंड्री इस ग्राउंड की बहुत लंबी हैं, फिर भी गिल आसानी से उन्हें क्लीयर करते नजर आए।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें