पूर्व स्पिनर ने राहुल द्रविड़ पर लगाया भेदभाव का आरोप, क्या शुभमन गिल के चक्कर में ऋतुराज गायकवाड़ की हुई अनदेखी
टीम इंडिया सीनियर स्पिनर अमित मिश्रा ने युवा क्रिकेटर शुभमन गिल को लेकर कुछ ऐसी बातें कही हैं, जिसको लेकर बवाल मच सकता है। अमित मिश्रा ने कहा कि गिल को राहुल द्रविड़ की बैकिंग ज्यादा मिली।
टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर अमित मिश्रा ने युवा क्रिकेटर शुभमन गिल को लेकर कुछ चौंकाने वाली बातें कही हैं। अमित मिश्रा ने एक पॉडकास्ट में खुलकर गिल की कप्तानी की आलोचना की। उनका मानना है कि गिल को टीम में बैकिंग ज्यादा मिली है और साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा होता रहता है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया का पहला दौरा जिम्बाब्वे का था, जहां टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की। इस सीरीज में संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई और यह बात कई लोगों के गले से नहीं उतरी।
अमित मिश्रा ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट शो पर कहा 'मुझे नहीं लगता, मैंने उसको अभी आईपीएल में देखा... उसको कप्तानी करना आता ही नहीं है। उसके पास आइडिया ही नहीं है कप्तानी का। उसे कप्तान बनाया क्यों गया, यह बड़ा सवाल है। सिर्फ इस वजह से कि वो टीम इंडिया में हैं, उन्हें कप्तान नहीं बना दिया जाना चाहिए।'
जब अमित मिश्रा से पूछा गया कि क्या गिल को ज्यादा बैक किया जा रहा है, क्या राहुल द्रविड़ ने इतना गिल का नाम कर दिया है कि इसका असर देखने को मिल रहा है, तो उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा होता है और कई लोगों के साथ होता है। अमित मिश्रा ने कहा, 'मुझे लगता है कि गिल से बेहतर खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ है। मैं गिल का कोई हेटर नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी दी जानी चाहिए थी। गिल को ज्यादा मौके मिल रहे हैं क्योंकि राहुल द्रविड़ उन्हें ज्यादा पसंद करते हैं।' अमित मिश्रा ने इस पॉडकास्ट में विराट कोहली पर भी गंभीर आरोप लगाए और बताया कि आखिर आईपीएल 2023 में उनकी और गौतम गंभीर की लड़ाई हुई क्यों थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।