Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill century bowlers took wicket funny memes made on IND vs NZ match

शुभमन गिल का शतक, गेंदबाजों का धमाल, IND vs NZ मैच पर बने मजेदार Memes

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। भारत ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 168 रनों से अपने नाम की। शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 2 Feb 2023 11:00 AM
share Share

India vs New Zealand के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खत्म हो गई है। भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। न्यूजीलैंड ने सीरीज का आगाज जीत से किया था और भारत ने सीरीज का अंत लगातार दो जीत से किया। भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में 168 रनों से दमदार जीत दर्ज की। शुभमन गिल ने 126 रनों की नॉटआउट पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने। शुभमन गिल के खाते में अब तीनों फॉर्मेट में शतक दर्ज हैं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 234 रन बनाए, जवाब में कीवी टीम 12.1 ओवर में 66 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की इस जीत के बाद कुछ मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः सूर्यकुमार यादव ने शुभमन गिल की जगह इस खिलाड़ी को बताया गेम चेंजर

ये भी पढ़ें:IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने शुभमन गिल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया गेम चेंजर, वायरल हुई इंस्टा स्टोरी

भारत की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 16 रन देकर चार विकेट निकाले। वहीं अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी ने दो-दो विकेट लिए। शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि हार्दिक पांड्या को ऑलराउंड खेल और दमदार कप्तानी के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

शुभमन गिल पहले दो मैच में फेल हो गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने आखिरी मैच में दमदार पारी खेलकर सारी कसर पूरी कर दी। सीरीज का पहला मैच रांची में खेला गया था, जो न्यूजीलैंड ने 21 रनों से जीता था। इसके बाद भारत ने लखनऊ में खेला गया दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच छह विकेट से जीता था। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

ये भी पढ़ें:भारत का लिमिटेड ओवर क्रिकेट में राज, महज 17 दिन में 2 बार रचा इतिहास; SL के बाद बजाई न्यूजीलैंड की बैंड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें