हार्दिक पांड्या की जगह कौन होगा गुजरात टाइटन्स का फ्यूचर कप्तान?
गुजरात टाइटन्स ने अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल खिताब जीत लिया। ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या का कद तो बढ़ना ही था। हालांकि जीटी के क्रिकेट डायरेक्टर गिल को फ्यूचर कप्तान के रूप में देखते हैं।
गुजरात टाइटन्स के क्रिकेट डायरेक्टर विक्रम सोलंकी का मानना है कि भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की क्रिकेट की समझ बहुत अच्छी है और वह फ्यूचर में इस फ्रेंचाइजी टीम के कप्तान बन सकते हैं। गिल पिछले छह महीने से भारतीय टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं और इस बीच उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगाना भी शामिल है। उन्होंने पिछले साल गुजरात टाइटन्स को आईपीएल खिताब दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी।
हार्दिक पंड्या का लगातार दूसरे सीजन में गुजरात टाइटन्स की अगुवाई करना तय है लेकिन टीम मैनेजमेंट गिल को भविष्य के कप्तान के रूप में देखता है। सोलंकी ने गुरुवार को कहा, 'शुभमन के अंदर एक लीडर छुपा है और वह काफी जिम्मेदारी लेता है। मेरे हिसाब से यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आपके नाम के आगे कप्तान होना लगा होने पर ही आप अपनी भूमिका निभाओ।'
उन्होंने कहा,'' शुभमन ने पिछले साल भी अपने आचरण और खेल के प्रति अपने पेशेवर रवैए के कारण लीडर की भूमिका निभाई थी।' सोलंकी ने कहा, 'क्या मैं यह सोचता हूं कि शुभमन भविष्य का कप्तान होगा। हां, निश्चित तौर पर लेकिन इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। उसमें नेतृत्व करने के गुण हैं, वह बहुत परिपक्व है और काफी प्रतिभाशाली है।'
उन्होंने कहा, 'उसके पास बहुत अच्छा क्रिकेटिंग ब्रेन है और हम शुभमन के साथ चर्चा जारी रखेंगे और जो भी फैसला करेंगे उसमें उसकी राय जरूर लेंगे।' गुजरात टाइटन्स आईपीएल में अपना पहला मैच 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।