Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill can be future leader for gujarat titans feels cricket director vikram solanki

हार्दिक पांड्या की जगह कौन होगा गुजरात टाइटन्स का फ्यूचर कप्तान?

गुजरात टाइटन्स ने अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल खिताब जीत लिया। ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या का कद तो बढ़ना ही था। हालांकि जीटी के क्रिकेट डायरेक्टर गिल को फ्यूचर कप्तान के रूप में देखते हैं।

Namita Shukla भाषा, मुंबईThu, 23 March 2023 05:43 PM
share Share
Follow Us on

गुजरात टाइटन्स के क्रिकेट डायरेक्टर विक्रम सोलंकी का मानना है कि भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की क्रिकेट की समझ बहुत अच्छी है और वह फ्यूचर में इस फ्रेंचाइजी टीम के कप्तान बन सकते हैं। गिल पिछले छह महीने से भारतीय टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं और इस बीच उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगाना भी शामिल है। उन्होंने पिछले साल गुजरात टाइटन्स को आईपीएल खिताब दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी।

हार्दिक पंड्या का लगातार दूसरे सीजन में गुजरात टाइटन्स की अगुवाई करना तय है लेकिन टीम मैनेजमेंट गिल को भविष्य के कप्तान के रूप में देखता है। सोलंकी ने गुरुवार को कहा, 'शुभमन के अंदर एक लीडर छुपा है और वह काफी जिम्मेदारी लेता है। मेरे हिसाब से यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आपके नाम के आगे कप्तान होना लगा होने पर ही आप अपनी भूमिका निभाओ।'

उन्होंने कहा,'' शुभमन ने पिछले साल भी अपने आचरण और खेल के प्रति अपने पेशेवर रवैए के कारण लीडर की भूमिका निभाई थी।' सोलंकी ने कहा, 'क्या मैं यह सोचता हूं कि शुभमन भविष्य का कप्तान होगा। हां, निश्चित तौर पर लेकिन इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। उसमें नेतृत्व करने के गुण हैं, वह बहुत परिपक्व है और काफी प्रतिभाशाली है।'

उन्होंने कहा, 'उसके पास बहुत अच्छा क्रिकेटिंग ब्रेन है और हम शुभमन के साथ चर्चा जारी रखेंगे और जो भी फैसला करेंगे उसमें उसकी राय जरूर लेंगे।' गुजरात टाइटन्स आईपीएल में अपना पहला मैच 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें