शुभमन गिल की क्लास के आगे फीके पड़े कई रिकॉर्ड, कोहली, रैना और रोहित जैसे दिग्गज छूटे पीछे
शुभमन गिल से पहले टी20 क्रिकेट में भारत के लिए शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज सुरेश रैना थे। बाएं हाथ के इस पूर्व खिलाड़ी ने 23 साल 156 दिन की उम्र में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2010 में शतक जड़ा था।
भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे शुभमन गिल ने बुधवार रात न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी20 में शतक जड़ धमाल मचा दिया। उन्होंन अपनी 126 रनों की नाबाद पारी के चलते ना सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिलाई, बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। इस पारी के दौरान गिल ने विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ा। गिल टी20 में भारत के लिए शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबज होने के साथ तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भी सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।
उस्मान ख्वाजा ने विजा दिक्कतों के बाद भारत के लिए भरी उड़ा, कहा 'इंडिया मैं आ रहा हूं'
गिल ने दिग्गजों को छोड़ा पीछे
शुभमन गिल से पहले टी20 क्रिकेट में भारत के लिए शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज सुरेश रैना थे। बाएं हाथ के इस पूर्व खिलाड़ी ने 23 साल 156 दिन की उम्र में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2010 में शतक जड़ा था। 13 साल इस रिकॉर्ड पर राज करने के बाद शुभमन गिल ने 23 साल 146 दिन की उम्र में शतक जड़ यह रिकॉर्ड रैना से छीना है।
सभी फॉर्मेट में भारत के लिए शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने शुभमन गिल
शुभमन गिल इसी के साथ सभी फॉर्मेट में भारत के लिए शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। गिल से पहले ये कारनामा सिर्फ 4 ही भारतीय खिलाड़ियों ने किया है। इस सूची में कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली, सुरेश रैना और केएल राहुल का नाम दर्ज है।
वहीं बात वर्ल्ड क्रिकेट की करें तो गिल सभी फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले दूसरे युवा क्रिकेटर बने हैं। यह रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान के अहमद शहजाद के नाम है जिन्होंने 22 साल 127 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।
शुभमन गिल के करियर पर नजर डालें तो 13 टेस्ट, 21 वनडे और 6 टी20 मुकाबलों में वह अभी तक 5 शतक के अलावा एक दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।