Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill becomes 3rd Indian to Winning Orange Cap and MVP Award in same IPL Season but team lost

शुभमन गिल को भी लगा वही सदमा, जो IPL में पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को लगा था 

शुभमन गिल को भी वही सदमा लगा है, जो IPL में पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को लगा था। विराट और सचिन जिस सीजन में प्लेयर ऑफ द सीजन रहे, उस सीजन उनकी टीम भी खिताब नहीं जीत पाई थी। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 May 2023 09:56 AM
share Share

आईपीएल 2023 गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए यादगार रहा। गिल ने दो बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए और वे उस कैटेगरी में शामिल हो गए, जिसमें सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ही अब तक शामिल थे। हालांकि, गिल को भी वही कसक रहेगी, जो सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की रही थी। गिल ने आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप के साथ-साथ मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड जीता, लेकिन उनकी टीम खिताबी जीत हासिल नहीं कर पाई। 

शुभमन गिल से पहले ऐसा सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के साथ हो चुका है। साल 2010 में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ऑरेंज कैप (618 रन) जीता था और साथ में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन का तमगा भी हासिल किया था। हालांकि, उस साल उनकी टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार गई। ऐसा ही कुछ विराट के साथ भी हो चुका है। जैसा सचिन तेंदुलकर के साथ 2010 में हुआ, वैसा ही विराट कोहली के साथ 2016 के सीजन में हुआ। 

ये भी पढ़ेंः IPL 2023 Final में जिस खिलाड़ी ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड, उसकी चर्चा कम हो रही है

विराट कोहली ने 2016 के सीजन में 4 शतकों के दम पर 973 रन बनाए थे। उस सीजन आखिरी लम्हों तक बैंगलोर की टीम खिताब जीत रही थी, लेकिन टीम इससे दूर रह गई। कोहली ने उस सीजन ऑरेंज कैप के साथ-साथ मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड अपने नाम किया, लेकिन टीम जीत नहीं सकी। अब शुभमन गिल के साथ भी ऐसा हुआ है, जो 2023 के सीजन में 890 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम करने में सफल रहे और मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड जीता, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सके। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें