Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill became ODI number-1 batsman but could not break this big record of MS Dhoni

ODI नंबर-1 बैटर तो बन गए शुभमन गिल, लेकिन नहीं तोड़ पाए एमएस धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड

आईसीसी वनडे बैटर रैंकिंग में 950 दिनों बाद आखिरकार पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बादशाहत छिन गई है। शुभमन गिल नंबर-1 वनडे बैटर बन गए हैं, जबकि बाबर आजम दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 8 Nov 2023 02:40 PM
share Share

आईसीसी वनडे बैटर्स की ताजा जारी रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बादशाहत छिन गई है। 950 दिनों तक नंबर-1 पर बने रहने के बाद आखिरीकार बाबर की नंबर-1 की गद्दी छिन गई है और इससे छीनने का काम किया है टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आगाज के पहले से ही गिल और बाबर के बीच फासला काफी कम हो चुका था। आईसीसी वनडे बैटर्स की रैंकिंग में हालांकि बाबर और गिल में ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स का फर्क नहीं है। गिल के 830 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि बाबर के 824 रेटिंग पॉइंट्स हैं। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को भी ताजा जारी रैंकिंग में फायदा मिला है और वह टॉप-5 में वापस आ गए हैं। विराट 770 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा छठे पायदान पर हैं। टॉप-10 ODI बैटर्स में इस तरह से तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं और तीनों की टॉप-3 बैटिंग ऑर्डर में खेलने वाले हैं। गिल और रोहित पारी का आगाज करते हैं, जबकि विराट तीसरे नंबर पर खेलते हैं। गिल ने नंबर-1 रैंकिंग हासिल तो कर ली, लेकिन एक खास मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ने से चूक गए।

धोनी शुरुआती 38 पारियों में ही नंबर-1 ODI बैटर बन गए थे, लेकिन गिल को 41 पारियां खेलने के बाद नंबर-1 ODI बैटर की गद्दी मिली है। इसके अलावा वनडे इंटरनेशनल बैटर्स की रैंकिंग में नंबर-1 पोजिशन हासिल करने वाले गिल महज चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली ने किया है। गिल ने 2023 में 63 की औसत से कुल 1449 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। गिल ने ये रन 103.72 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

गिल ने ओवरऑल कुल 41 मैचों की 41 पारियों में 61.02 के औसत से कुल 2136 रन बनाए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। गिल चाहेंगे कि वह नंबर-1 पोजिशन पर अपनी पकड़ और मजबूत बनाएं और इसके लिए वह नॉकआउट मैचों में दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। वहीं आईसीसी वनडे बॉलर्स की रैंकिंग में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक बार फिर नंबर-1 पोजिशन पर पहुंच गए हैं। कुलदीप यादव चौथे पायदान पर हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह 8वें नंबर पर हैं। मोहम्मद शमी बड़ी छलांग के साथ 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:ICC World Cup 2023 IND vs PAK सेमीफाइनल मैच लोडिंग... यहां समझें हर एक मैच के रिजल्ट का गणित
ये भी पढ़ें:AUS vs AFG: ये सनकी ही ऐसा कर सकता था... विराट कोहली की मैक्सवेल को लेकर पोस्ट वायरल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें