IND vs SA : यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, सात बाद ओपनर्स जीरो पर हुए आउट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। पिछले सात में ऐसा पहली बार हुआ है कि सलामी बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए।
दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को तीन मैचों की टी20 श्रृखंला के दूसरे मैच में टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया है। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज बिना खाता पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल दूसरे टी20 मैच में बिना रन बनाए आउट हुए। पिछले सात साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत के ओपनर्स जीरो पर आउट हुए।
भारत के युवा सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआती ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। यशस्वी जायसवाल ने पॉइंट पर खड़े डेविड मिलर के हाथों में गेंद मारी दी, जबकि शुभमन गिल एलबीडब्ल्यू आउट हुए। यशस्वी जायसवाल ने तीन और शुभमन गिल ने दो गेंद खेली।
भारत और पाकिस्तान के बीच 2016 में हुए टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए थे। इस मैच में 84 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले पहले ओवर में मोहम्मद आमिर का शिकार बने थे। भारत ने ये मैच 5 विकेट से जीता था। कोहली ने 51 गेंद में 49 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।
दूसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव का धमाल, पूरे किए दो हजार रन, विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की
सलामी बल्लेबाजों के जल्दी पवेलियन लौटने से भारत दबाव में था। तिलक वर्मा ने कप्तान सूर्यकुमार के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। तिलक 20 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह के बीच 70 रन की पार्टरनशिप हुई। सूर्यकुमार यादव 36 गेंद में 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जडेजा ने 14 और जितेश एक रन बना सके। रिंकू सिंह 68 रन पर नाबाद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।