छुट्टियां मना रहे शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा अभी तक नहीं पहुंचे साउथ अफ्रीका, दीपक चाहर पर संशय बरकरार
टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी सपोर्ट स्टाफ के साथ बुधवार (6 फरवरी) को डरबन पहुंच गए हैं। वहीं टीम के उप-कप्तान रविंद्र जडेजा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का अभी पहुंचना बाकी है।
India Tour of South Africa 2023-24: साउथ अफ्रीका के एक महीने लंबे दौरे के लिए भारतीय टीम टुकड़ों में पहुंच रही है। अधिकतर खिलाड़ी सपोर्ट स्टाफ के साथ बुधवार (6 फरवरी) को डरबन पहुंच गए हैं। वहीं टीम के उप-कप्तान रविंद्र जडेजा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का अभी पहुंचना बाकी है। ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 के बाद छुट्टियां मना रहे हैं, ऐसे में यह दोनों डायरेक्ट वेकेशन डेस्टिनेशन से साउथ अफ्रीका पहुंचेंगे। वहीं दीपक चाहर के उड़ान भरने पर संशय अभी भी बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 से पहले चाहर को आनन-फानन में घर लौटना पड़ा था। बताया जा रहा है कि उनके पिता की तबीयत खराब है। वह साउथ अफ्रीका जाएंगे या नहीं ये भी कन्फर्म नहीं है, हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया। भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का आगाज 10 दिसंबर को खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से होगा।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार यूरोप दौरे पर गए रविंद्र जड़ेजा अभी तक दक्षिण अफ्रीका नहीं पहुंचे हैं। उनके साथ टीम के कुछ अन्य सदस्य भी यूरोप से जल्द उड़ान भरेंगे। वहीं शुभमन गिल यूके से उड़ान भरकर टीम के साथ जुड़ेंगे। ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे।
वहीं दीपक चाहर पारिवारिक कारणों की वजह से भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका की उड़ान नहीं भर पाए हैं। बताया जा रहा है कि उनके पिता बीमार हैं और यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि यह तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के लिए कब उड़ान भर पाएगा। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि वह जल्द ही वहां पहुंच सकते हैं। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में किसा का ऐलान नहीं किया गया है। राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स का यह तेज गेंदबाज इस टूर पर वनडे टीम का भी हिस्सा है।
रिपोर्ट के अनुसार समझा जाता है कि इन सभी ने और सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य ने टीम में शामिल होने के लिए बीसीसीआई से अनुमति ले ली है। 10 दिसंबर को पहले मैच से पहले सभी के डरबन में होने की उम्मीद है।
कुछ चयनकर्ताओं एसएस दास और सलिल अंकोला के भी दक्षिण अफ्रीका जाने की उम्मीद है। बीसीसीआई ने दो टीमें और बहुत अधित मैच होने के कारण दो चयनकर्ताओं को भेजने का फैसला किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।