Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़shreyas Iyer shubman Gill make gains in ODI player rankings Virat Kohli Rohit Sharma slipped one place each to 8th and 9th respectively

वनडे रैंकिंग में चमके शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर; रोहित शर्मा, विराट कोहली को हुआ नुकसान

आईसीसी की बल्लेबाजी की ताजा वनडे रैंकिंग में शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली को नुकसान हुआ है, जबकि अय्यर छह पायदान और गिल तीन पायदान की छलांग से क्रमश: 27वें और 34वें स्थान पर पहुंच गए।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीWed, 30 Nov 2022 05:32 PM
share Share

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन का फायदा बुधवार को ताजा जारी आईसीसी रैंकिंग में मिला। सीरीज में अर्धशतक जड़ने से अय्यर छह पायदान और गिल तीन पायदान की छलांग से क्रमश: 27वें और 34वें स्थान पर पहुंच गए। हालांकि भारतीय टीम को दूसरा और तीसरा वनडे बारिश की भेंट चढ़ने के कारण सीरीज 0-1 से गंवानी पड़ी। 

शिखर धवन को शुरूआती वनडे में अर्धशतक जड़ने के बावजूद दो पायदान का नुकसान हुआ। विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस सीरीज में आराम दिया गया था, दोनों एक पायदान खिसककर क्रमश: आठवें और नौंवे स्थान पर पहुंच गए। 

न्यूजीलैंड के टॉम लैथम और केन विलियमसन ने भी रैंकिंग में सुधार किया। लाथम ने पहले वनडे में शानदार शतक जड़ा था जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ऑकलैंड में 300 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल करने में सफल रही थी। 

लाथम ने 104 गेंद में नाबाद 145 रन बनाए थे जिससे वह 10 पायदान की छलांग से 18वें नंबर पर पहुंच गए। कप्तान विलियमसन ने पहले वनडे में नाबाद 94 रन की पारी की बदौलत एक पायदान के फायदे से शीर्ष 10 में प्रवेश किया। 

पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, स्थगित हो सकता है पहला टेस्ट; वायरस के अटैक से इंग्लैंड के 14 सदस्य हुए बीमार

गेंदबाजी में लॉकी फर्ग्यूसन तीन पायदान के लाभ से 32वें नंबर पर पहुंचे, जबकि मैट हैनरी अपनी किफायती गेंदबाजी की बदौलत चार पायदान के फायदे से पांचवें नंबर पर पहुंचे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें