Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shreyas Iyer injury not a worry for Team India admit Rohit Sharma

क्या श्रेयस अय्यर की चोट है टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण? कप्तान रोहित शर्मा ने दिया जवाब

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले क्या श्रेयस अय्यर की चोट टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण है? कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 फाइनल में जीत हासिल करने के बाद इसका जवाब दिया है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 12:06 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज के पहले दो मैचों में खेले। वे तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरने के लिए तैयार थे और मैच से पहले तैयारी कर रह रहे थे। इसी दौरान उनको चोट लगी और अंत समय पर केएल राहुल को टीम में शामिल कर लिया गया। इसके बाद अय्यर फाइनल तक ठीक नहीं हो पाए और अगले चार मैचों में वे खेले नहीं। ऐसे में क्या वर्ल्ड कप 2023 से पहले श्रेयस अय्यर की चोट टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है? इस पर कप्तान रोहित शर्मा ने बयान दिया है। 

भारत के कप्तान रोहित शर्मा के अनुसार श्रेयस अय्यर 99 प्रतिशत ठीक हैं और उनकी हालिया चोट विश्व कप के लिए चिंता की बात नहीं है। अय्यर पीठ की चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद 2023 एशिया कप के लिए लौटे, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान फिर से उनको कमर में परेशानी महसूस हुई। हालांकि, वे अब ठीक हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि मध्यक्रम का बल्लेबाज लगभग ठीक था और अंतिम एकादश में लौटने से पहले उन्होंने टीम द्वारा निर्धारित अधिकांश फिटनेस मानदंडों को पूरा कर लिया था।

रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 फाइनल में जीत दर्ज करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे पता है श्रेयस के साथ क्या हो रहा है। वह इस मैच (फाइनल) के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनके लिए कुछ निश्चित मापदंड रखे गए थे, जिन पर टिक किया जाना था। मुझे लगता है कि आज उन्होंने इसका अधिकांश हिस्सा पूरा कर लिया है। मैं कहूंगा कि वह 99% अभी ठीक हैं और अच्छे दिख रहे हैं। उन्होंने बल्लेबाजी की, आज हमारे आने से पहले उन्होंने लंबे समय तक फील्डिंग की, वह मैदान पर थे। इसलिए वह इस समय अच्छे दिख रहे हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए चिंता की बात है।"

भारत 22 सितंबर से मोहाली में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा, जो विश्व कप से पहले दोनों टीमों की आखिरी सीरीज है। अय्यर के उस सीरीज में शामिल होने की संभावना है, लेकिन टीम के एक अन्य सदस्य अक्षर पटेल को चोट लगी है, जो इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं। कप्तान रोहित को उम्मीद है कि बाएं हाथ का स्पिनर बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान क्वॉड्रिसेप्स की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले दो मैचों में संभवत: नहीं खेल पाएंगे।

रोहित ने अक्षर पटेल को लेकर कहा, "अक्षर... मुझे यकीन नहीं है। आप जानते हैं कि उसे एक छोटी सी इंजरी हुई है। ऐसा लगता है कि शायद एक सप्ताह या 10 दिन में ठीक हो जाएगी। मुझे नहीं पता। हमें बस इंतजार करना होगा और देखना होगा कि चोट कैसे बढ़ती है, क्योंकि हर व्यक्ति अलग होता है, कुछ लोग जल्दी ठीक हो जाते हैं। मुझे उम्मीद है कि अक्षर के साथ भी ऐसा ही होगा। हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि उसके साथ क्या होता है। मैं इस बात को लेकर निश्चित नहीं हूं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में खेलना उसके लिए ठीक रहेगा या नहीं, लेकिन हम इंतजार करेंगे और देखेंगे।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें