Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shreyas Iyer got deja vu after scoring century against Netherlands Said this happened with Australia too

IND vs NED: नीदरलैंड्स के खिलाफ श्रेयस अय्यर को मिला 'डेजा वु', कहा- ऑस्ट्रेलिया के साथ भी...

श्रेयस अय्यर ने कहा 'मुझे 'डेजा वु' (पहले से ही जी चुका) मिला, ऑस्ट्रेलिया के साथ भी ऐसा हुआ, लेकिन मैंने अपना विकेट थ्रो कर दिया था (हालांकि आज नहीं), लेकिन मैं इस बार नॉट आउट आना चाहता था।'

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 13 Nov 2023 07:45 AM
share Share
Follow Us on

India vs Netherlands: नीदरलैंड्स के खिलाफ 128 रन की पारी खेल भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा कि उन्हें इस मुकाबले में 'डेजा वु' मिला। बता दें, 'डेजा वु' का अर्थ 'पहले से ही जी चुका' होता है, इसका मतलब वर्तमान स्थिति से पहले ही जी लेने की एक तीव्र, लेकिन झूठी भावना से है। अय्यर ने मुकाबला खत्म होने के बाद अपनी इस पारी के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ मैचों में रन करने की वजह से ही वह यह पारी खेल पाए। अय्यर ने 94 गेंदों पर 10 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 128 रनों की नाबाद पारी खेली। अय्यर ने यह भी बताया कि उनका माइंड सेट इस मैच में नॉट आउट रहने का ही था।

प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने पहुंचे श्रेयस अय्यर ने कहा 'मुझे 'डेजा वु' (पहले से ही जी चुका) मिला, ऑस्ट्रेलिया के साथ भी ऐसा हुआ, लेकिन मैंने अपना विकेट थ्रो कर दिया था (हालांकि आज नहीं), लेकिन मैं इस बार नॉट आउट आना चाहता था।'

मैच के दौरान अय्यर को क्रैंप्स भी आए थे जिसके लिए उन्होंने दवाईयां भी ली थी, इसका खुलासा भी उन्होंने इस बातचीत के दौरान किया।

अय्यर ने कहा ' मैंने ऐंठन के लिए गोलियां लीं। मुझे लगता है कि हालिया स्कोर से मुझे इस पारी में मदद मिली। विकेट चिपचिपा और दो गति वाला था, मैं बस शुरुआत का फायदा उठाना चाहता था और मैं ऐसा करने में सक्षम था। मैंने उस (सीधे) शॉट पर बहुत काम किया है, मैं बस इसे सीधे मारने की कोशिश कर रहा था। जब मैं स्लॉग शॉट खेलने की कोशिश कर रहा होता हूं तो यह सिर को सीधा रखने और बल्ले के फॉलोथ्रू के बारे में होता है।'

बात मुकाबले की करें तो, कप्तान रोहित शर्मा ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टॉप-5 के सभी बल्लेबाजों ने 50 रन का आंकड़ा पार कर कुल 410 रन बोर्ड पर लगाए। इसमें श्रेयस अय्यर (128) और केएल राहुल (102) का शतक भी शामिल था। इस स्कोर का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 47.5 ओवर में 250 रन पर सिमट गई। भारत ने यह मैच 160 रनों के अंतर से जीता। टीम इंडिया की यह वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी 100 से अधिक रनों की जीत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें