Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shoaib Malik Twenty20 Pakistan national cricket team sania mirza Virat Kohli Rohit Sharma most runs in t20 cricket

शोएब मलिक ने वह कर दिखाया, जो टी20 क्रिकेट में विराट और रोहित भी नहीं कर सके, पत्नी सानिया ने ऐसे की तारीफ

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सीनियर क्रिकेटर शोएब मलिक ने टी20 क्रिकेट में ऐसा कुछ किया है, जो इससे पहले कोई एशियाई बल्लेबाज नहीं कर सका है। टी20 क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा पार...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 12 Oct 2020 06:26 AM
share Share

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सीनियर क्रिकेटर शोएब मलिक ने टी20 क्रिकेट में ऐसा कुछ किया है, जो इससे पहले कोई एशियाई बल्लेबाज नहीं कर सका है। टी20 क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले मलिक पहले एशियाई और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनाम क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड ही कर सके हैं। पाकिस्तान में खेले जा रहे नैशनल टी20 कप में शनिवार को मलिक ने रावलपिंडी में खैबर पख्तून्ख्वा की ओर से 76 रनों की पारी खेली और इस दौरान टी20 क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। मलिक की पत्नी और भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने उनके लिए एक खास ट्वीट किया है।

सानिया मिर्जा ने ट्विटर पर लिखा, 'लंबी उम्र, धैर्य, कड़ी मेहनत, त्याग और विश्वास शोएब मलिक, मुझे आप पर गर्व है।' आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा, 'शोएब मलिक आज टी20 क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। सिर्फ क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड ने उनसे ज्यादा रन बनाए हैं।' आईसीसी के इस ट्वीट को शेयर करते हुए सानिया ने ट्वीट किया। शोएब हालांकि अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने 44 गेंद पर आठ चौके और दो छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली।

— Sania Mirza (@MirzaSania) October 10, 2020

बलूचिस्तान ने इस मैच में खैबर पख्तून्ख्वा को छह विकेट से हराया। 38 वर्षीय शोएब ने 2005 में टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक 395 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 37.41 की औसत से 10,027 रन बनाए हैं। मलिक के बल्ले से इस दौरान 62 हाफसेंचुरी निकली हैं। इसके अलावा वह 148 टी20 विकेट भी ले चुके हैं। क्रिस गेल ने 13296 रन और कीरोन पोलार्ड ने 10370 रन बनाए हैं। भारत की बात करें तो विराट कोहली ने सबसे ज्यादा टी20 रन बनाए हैं। उनके खाते में 9123 टी20 रन हैं, जबकि रोहित शर्मा 8853 टी20 रन बना चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें