IND vs SL : शोएब अख्तर ने भारत को दी काम की सलाह, कहा- आधे फिट हार्दिक पांड्या के आने पर बॉलर को ड्रॉप मत करना
शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को सलाह दी है कि अगर हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले फिट हो जाएं तो गेंदबाजी यूनिट से किसी को ड्रॉप ना करें। हार्दिक चोटिल होने के कारण बाहर हैं।
विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है। भारत ने अपने सभी मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में 12 अंक के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने के काफी करीब है। भारत को विश्व कप 2023 के अपने चौथे मैच में बड़ा झटका लगा था, जब टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टखने की चोट के कारण बाहर हो गए थे और उनकी वापसी में समय लगेगा। लेकिन भारत को हार्दिक की कमी ज्यादा नहीं खली है क्योंकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पिछले दो मैचों में 9 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि भारतीय टीम सिर्फ 'पांच अच्छे दिन से' विश्व कप जीतने से दूर है। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ की है। हालांकि उन्होंने सलाह दी है कि हार्दिक के आने पर गेंदबाजों में से किसी को ड्रॉप ना किया जाए।
भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया था। इस जीत के बाद शोएब अख्तर ने कहा, ''लोग कहते हैं कि भारत बल्लेबाजी के कारण मैच जीतता है। आज देखो वे गेंदबाजी के साथ भी यही कर रहे हैं। उन्हें 229 रन बचाने थे और वो 100 रन से जीते। ये बड़ी चीज है। भारतीय गेंदबाजी को सलाम, खासकर बुमराह, बहुत ही स्मार्ट तेज गेंदबाज है।''
उन्होंने आगे कहा, ''भारत को अब सिर्फ पांच अच्छे दिन विश्व कप जीतने के लिए चाहिए। अगर वे बिना हार के फाइनल में पहुंचते हैं और खिताब जीतते हैं, ये विश्व रिकॉर्ड होगा। मैंने बिना मैच हारे विश्व कप जीतते हुए कभी नहीं देखा है, मुझे उम्मीद कि उनकी सेमीफाइनल और फाइनल में किस्मत खराब ना हो।''
फखर जमां ने पहले ही मैच में मचाया धमाल, विश्व कप में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे पाकिस्तानी
अख्तर ने आगे कहा, ''आधे फिट हार्दिक पांड्या भारत के गेंदबाजी आक्रमण के लिए सही नहीं है। शायद वे एक गेंदबाज को ड्रॉप करेंगे। आप हार्दिक के आने पर श्रेयस अय्यर को ड्रॉप कर सकते हैं, लेकिन गेंदबाजी यूनिट से किसी को ड्रॉप मत करो। भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।